Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को करें संगोष्ठी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 05:30 PM (IST)

    संवाद सहयोगी पाकुड़ जिले के उच्च व प्लस टू विद्यालयों में कक्षा 10 व 12वीं में छात्र-छात्राओं

    Hero Image
    छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को करें संगोष्ठी

    संवाद सहयोगी, पाकुड़ : जिले के उच्च व प्लस टू विद्यालयों में कक्षा 10 व 12वीं में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावक संगोष्ठी की गई है। यह जानकारी देते हुए जिला परियोजना कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी ने कहा कि कोरोना महामारी में लंबे समय तक बंद स्कूल खुलने के बाद छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम हो रही है। वार्षिक माध्यमिक, इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 निकट है। इस परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी कोटि के माध्यमिक एवं प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक छात्र-छात्राओं की प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर प्रखंडवार अभिभावक संगोष्ठी आयोजित करें। यह लिट्टीपाड़ा में पांच फरवरी, अमड़ापाड़ा व पाकुड़िया में छह फरवरी तथा महेशपुर में चार फरवरी को अभिभावक संगोष्ठी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टीयरिग कमेटी में एमडीएम की समीक्षा

    संवाद सूत्र, पाकुड़िया (पाकुड़) : प्रखंड संसाधन केंद्र सभागार में बुधवार को बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय स्टेयरिग सह मॉनीटरिग कमेटी की बैठक हुई। इसमें विद्यालयों में मध्याह्न भोजन वितरण की समीक्षा की गई। कोविड 19 अवधि में अप्रैल से दिसंबर तक छात्रों को दिए गए प्रतिपूर्ति भत्ता की समीक्षा की गई। बीईईओ ने जानकारी दी कि दिसंबर तक सभी लाभुकों के बीच चावल वितरित किया जा चुका है। कुछ छात्रों के खाते में भुगतान बैंक नहीं कर रहा है। इसपर बीडीओ ने शाखा प्रबंधकों को पत्र भेजकर राशि को खाते में हस्तांतरित करने की बात कही । वहीं उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवल कुमार को निर्देश दिया कि विद्यालय खुलने पर टीम बनाकर सभी छात्रों की स्वास्थ्य जांच करें । मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी , सहायक गोदाम प्रबंधक , सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

    comedy show banner
    comedy show banner