Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakur News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर जल्द मिलेंगी ये सुविधाएं

    उपायुक्त मनीष कुमार की पहल पर पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर सेल्फी प्वाइंट और एटीएम स्थापना के लिए स्थल निरीक्षण किया गया। रेलवे और नगर परिषद के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। जिला प्रशासन नगर को सुंदर बनाने के लिए प्रयासरत है जिसके तहत रेलवे स्टेशन को भी सजाया जा रहा है। संयुक्त जांच प्रतिवेदन रेलवे के उच्च अधिकारियों को भेजा गया है।

    By Bhartendu Trivedi Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 31 May 2025 03:16 PM (IST)
    Hero Image
    स्टेशन परिसर में लगेगा एटीएम, बनेगा सेल्फी प्वाइंट

    संवाद सहयोगी, पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की पहल पर रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को सेल्फी प्वाइंट एवं यात्रियों तथा आमजनों को सुविधा के लिए एटीएम के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया।

    स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेम्ब्रम, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कार्य) परितोष रंजन, वरिष्ठ विद्युत अनुभाग अभियंता (सा) राजू कुमार, कनीय दूरभाष अभियंता संजय कुमार ओझा, नगर परिषद के कनीय अभियंता संजीत मालतो, शाहिद सिद्दीकी, ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला ने रेलवे स्टेशन परिसर स्थित कार्य स्थल का निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रशासन की ओर से नगर सौन्दर्यीकरण के दृष्टिकोण से नगर को सजाने संवारने का कार्य किया जा रहा है, उसी क्रम में रेलवे स्टेशन भी सुंदर एवं स्वच्छ दिखे, इसके लिए उपायुक्त ने पहल की है। जिसका असर भी अब दिखने लगा है।

    अपराह्न में जिला प्रशासन की ओर से नगर परिषद के कनीय अभियंता तथा रेल प्रशासन की ओर से के वरिष्ठ पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया। इसके बाद संयुक्त जांच प्रतिवेदन बनाकर रेलवे के वरीय पदाधिकारी को समर्पित किया गया।

    जांचोपरांत स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेम्ब्रम ने बताया कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, पूर्व रेलवे हावड़ा के पत्र के आलोक में सेल्फी प्वाइंट तथा एटीएम कक्ष निर्माण के लिए संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया गया।

    इसका संयुक्त जांच प्रतिवेदन बनाकर संबंधित रेल पदाधिकारी को भेजा जा रहा है। इस मौके पर पैसेंजर्स एसोशिएशन के सह सचिव सुशील साहा, अनिकेत गोस्वामी आदि मौजूद थे।