Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लावण्या को न्याय दिलाने के लिए धरना-प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 18 Feb 2022 05:07 PM (IST)

    जागरण संवाददाता पाकुड़ लावण्या को न्याय देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ...और पढ़ें

    Hero Image
    लावण्या को न्याय दिलाने के लिए धरना-प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, पाकुड़ : लावण्या को न्याय देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सिदो-कान्हू पार्क के समीप धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन के माध्यम से अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी सहित अन्य 34 कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड प्रदेश के जनजातीय सह प्रमुख रायसेन मरांडी ने बताया कि लावण्या को न्याय दिलाने एवं तमिलनाडु सरकार के सांप्रदायिक तुष्टीकरण के विरोध में कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। तमिलनाडु सरकार के इशारे पर अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी सहित अन्य कार्यकर्ताओं को असंवैधानिक रूप से गिरफ्तार किया गया है। कार्यकर्ता लावण्या को न्याय दो, तमिलनाडु सरकार हाय-हाय, शिक्षा में धर्मांतरण बंद करो, अभाविप कार्यकर्ताओं को रिहा करो के नारे लगाए। जिला संयोजक अमित ने बताया कि विद्यार्थी परिषद तमिलनाडु के राज्यपाल को पाकुड़ उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है। तमिलनाडु सरकार से दोषियों को सजा दिलाने एवं अभाविप कार्यकर्ताओं को रिहा करने के लिए आग्रह किया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बमभोला उपाध्याय ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ता छात्र एवं समाज के हित के लिए न तो जेल के सलाखों से डरते हैं और ना ही किसी दमनकारी नीतियों से। लावण्या के न्याय की आवाज को पूरी प्रतिबद्धता के साथ उठाएंगे। धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय कला मंच की संयोजिका दिशा बजाज, विश्वविद्यालय संयोजक राहुल मिश्रा, नगर मंत्री सुमित पांडे, विभाग संयोजक विक्की राय, एसएफडी जिला संयोजक तन्मय, एसएफएस संयोजक सानू, गुंजन, महानंद, चंचल, दीनू मंडल, रत्ना प्रिया मिताली, सुप्रिया, आफरीन साजिया, नेहा, मुस्कान सहित अन्य मौजूद थे।