Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियमित स्कूल भेजना अभिभावकों की जिम्मेदारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 26 Apr 2018 04:45 PM (IST)

    हिरणपुर (पाकुड़) : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मुर्गाडांगा में बुधवार की देर शाम रात्रि श्ि

    नियमित स्कूल भेजना अभिभावकों की जिम्मेदारी

    हिरणपुर (पाकुड़) : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मुर्गाडांगा में बुधवार की देर शाम रात्रि शिक्षा अखाड़ा का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली बच्चे व अभिभावक शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने किया।

    बीईईओ ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। इसके लिए सरकार ने राईट टू एजुकेशन कानून लागू किया है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सरकार द्वारा एमडीएम, पोशाक, कीट, छात्रवृत्ति सहित अन्य सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी अधिकतर स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रहती है। अभिभावकों का कर्तव्य बनता है कि बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। शिक्षकों की भी उपस्थिति सुनिश्चित हो। विद्यालय की हर गतिविधियों पर समाज का सहयोग व मार्गदर्शन आवश्यक है। इस अवसर पर बीपीओ किशन भगत, प्रधानाध्यापक सुबोध राम दास, बीआरपी संजय जयसवाल, किशोर कुमार, लखीराम साहा, प्रेमसागर कुशवाहा, सीआरपी प्रमोद भंडारी आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें