Move to Jagran APP

Pakur: चौथी की छात्रा से शिक्षक ने की छेड़खानी, रोते हुए मां को सुनाई आपबीती; लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा

Pakur Crime थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में चौथी कक्षा की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। शिक्षक हरिहर साह ने शुक्रवार को 11 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़खानी की जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण व स्वजन इकट्ठा हो गए।

By Ganesh PandeyEdited By: Prateek JainFri, 31 Mar 2023 07:01 PM (IST)
Pakur: चौथी की छात्रा से शिक्षक ने की छेड़खानी, रोते हुए मां को सुनाई आपबीती; लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा
छेड़खानी के मामले में पुलिस शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

महेशपुर (पाकुड़), संवाद सूत्र: थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हरिहर साह ने शुक्रवार को 11 वर्षीय कक्षा चार की छात्रा के साथ छेड़खानी की, जिसके बाद सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण व स्वजन इकट्ठा हो गए।

ग्रामीणों ने शिक्षक की पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

शिक्षक ने दो दिन पहले भी छात्रा से की थी गलत हरकत  

पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ती है। उक्त विद्यालय में पाकुड़ तलवाडंगा के एकमात्र शिक्षक हरिहर साह पदस्थापित हैं।

शिक्षक उनकी बेटी के साथ आए दिन गलत हरकत करता रहता था। बुधवार को भी उसकी बेटी के साथ शिक्षक ने गलत हरकत की थी। शुक्रवार को पुन: छात्रा से गलत हरकत की तो इसपर छात्रा रोने लगी।

एमडीएम के समय छात्रा रोती हुई घर पहुंची और स्वजनों को सारी बात बताई। मां विद्यालय पहुंच शिक्षक से घटना के बारे में पूछताछ की, परंतु शिक्षक ने गोल-मटोज जवाब दिया। इससे शिक्षक के ऊपर संदेह होने लगा।

ग्रामीणों ने शिक्षक की जमकर की धुनाई

छात्रा की मां ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम हांसदा से शिकायत की। राम हांसदा ग्राम प्रधान जोसेफ टुडू के साथ विद्यालय पहुंचकर शिक्षक से पूछताछ की।

शिक्षक ने अध्यक्ष व ग्राम प्रधान से कहा कि उससे गलती हो गई। अब दोबारा ऐसा नहीं होगा। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जमकर धुनाई करते हुए शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया।

एएसआई ने मौके पर पहुंचकर की जांच, शिक्षक को कब्जे में लिया

एएसआई लल्लूराम ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की और शिक्षक को कब्जे में ले लिया। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि बीते बुधवार को भी शिक्षक द्वारा उक्त छात्रा के साथ गलत हरकत की गई थी। छात्रा ने इसकी सूचना स्वजनों को दी थी।

ग्राम प्रधान ने बताया कि इससे पूर्व भी शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ गलत हरकत की जाती रही है। घटना के बाद शिक्षक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए ग्रामीणों से माफी मांगी है।

शिक्षा विभाग और पुलिस का यह कहना

शिक्षक द्वारा किया गया हरकत काफी निंदनीय है। जांच कर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। - बाबूराम मुर्मू, बीईईओ, महेशपुर अंचल- दो

छात्रा से छेड़खानी मामले में ग्रामीणों ने शिक्षक को पकड़कर रखा था। उसे ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने लाया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी। - संतोष कुमार, थाना प्रभारी, महेशपुर, पाकुड़