पहले पिछड़ा, फिर टीकाकरण में बना रहे रिकार्ड
जागरण संवाददाता पाकुड़ देश भर में कोविड 19 टीकाकरण में पिछड़े जिलों में शामिल प

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : देश भर में कोविड 19 टीकाकरण में पिछड़े जिलों में शामिल पाकुड़ जिला टीकाकरण में नित नए रिकार्ड बना रहा है। टीकाकरण अभियान को प्रधानमंत्री से मिली शाबाशी के बाद तो इस अभियान ने और जोर पकड़ लिया है। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के दिन तो टीकाकरण का यह आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया। दूसरे चरण के विशेष अभियान में पांच दिनों में 85 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जो अपने आप में रिकार्ड है। जबकि आम दिनों में जिले में टीकाकरण की संख्या तीन हजार के करीब रहती थी।
विशेष अभियान में मिली सफलता : जिला प्रशासन की ओर से जिले में दूसरे चरण का विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पांच दिवसीय इस अभियान की शुरूआत 12 नवंबर को की गई थी। इस अभियान के पहले दिन 15,262 लोगों का टीकाकरण हुआ। दूसरे दिन 13 नवंबर को यह आंकड़ा बढ़कर 16292 पर पहुंच गया। अभियान के तीसरे दिन 18209 तथा चौथे दिन 15 नवंबर को 20817 लोगों का टीकाकरण किया गया। वहीं अभियान के आखिरी दिन मंगलवार को तीन बजे तक प्रशासन की ओर से 15 हजार लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था। इसके पूर्व जिला प्रशासन की ओर से अक्टूबर माह के अंत में चार दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया था। इसमें 51 हजार से अधिक लोगों के टीका दिया गया। पहले चरण के टीकाकरण अभियान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा के दौरान प्रशंसा की थी। टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया था। जिस प्रकार मतदान के दिन प्रशासन की ओर से बुलेटिन जारी की जाती है उसी तरह टीकाकरण के संबंध में भी प्रशासन की ओर से लोगों को अपडेट किया जा रहा था।
---
जिले के विशेष टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में पिछले पांच दिनों में करीब 90 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया है। जो पाकुड़ जैसे छोटे जिले के लिए रिकार्ड है। तीसरे चरण का अभियान 18 नवंबर से फिर शुरू किया जा रहा है। अब तक राज्य से मिले लक्ष्य का करीब 72 फीसद हासिल कर लिया गया है। स्थानीय स्तर पर वोटर लिस्ट की बात करें तो यह आंकड़ा 80 फीसद तक पहुंच जाएगा। अब अमड़ापाड़ा, हिरणपुर व पाकुड़ में काफी कम लोग टीका से वंचित हैं। पाकुड़िया व महेशपुर में इसकी संख्या अधिक है। लिट्टीपाड़ा में आठ से 10 हजार लोगों को अभी टीका दिया जाना है।
- वरूण रंजन, उपायुक्त, पाकुड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।