मास्क इस्तेमाल नहीं करने पर सात दुकानों को नोटिस
जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। ऐसे में जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। सरकार की ओर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। बावजूद शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं।

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। ऐसे में जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। सरकार की ओर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। बावजूद शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर सोमवार को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव के नेतृत्व में जांच सह जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान पुराने डीसी कार्यालय गोकुलपुर से लेकर कालिकापुर तक चला। इस दौरान बगैर मास्क से आवागमन कर रहे बाइक सवार व चार पहिया वाहनों समेत दर्जनों लोगों को पकड़ा गया। इन वाहन सवारियों को कड़ी चेतावनी के साथ मास्क इस्तेमाल करने व शारीरिक दूरी पालन करने की चेतावनी दी गई। आठ लोगों से 50-50 रुपये जुर्माना वसूला गया।
बिना मास्क दुकान चला रहे थे दुकानदार
शहर के हाटपाड़ा, अंबेडकर चौक, ताजिया चौक, गांधी चौक, हरिणडांगा बाजार, रेलवे फाटक व कालिकापुर सहित पाकुड़ धुलियान पथ, एम बाजार, स्टाइल बाजार, मिठाई दुकान, रेडीमेड, जूता-चप्पल, इलेक्ट्रानिक तथा चाय-नास्ता दुकानों पर काफी भीड़ मिली। यहां ग्राहकों एवं दुकान के मालिक व कर्मचारियों के मास्क का इस्तेमाल नहीं करने तथा सरकार के कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करते पाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जांच अभियान के दौरान सात दुकानों में कोविड़ -19 नियमों का पालन करते नहीं पाया गया। इन्हें नोटिस किया गया। दुकानदारों का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर दुकान को सील करने की चेतावनी दी गई। इन दुकानदारों को किया गया नोटिस
एम.बाजार, स्टाइल बाजार, सागर स्वीट्स, गौतम स्वीट्स, जयदेव आटो सेंटर, मो.इस्माइल अंसारी, सुमित कुमार आदि हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।