नाबालिग लड़की का अपहरण, मामला दर्ज
नाबालिग को भगा ले जाने का मामला दर्ज

नाबालिग लड़की का अपहरण, मामला दर्ज
संवाद सूत्र, हिरणपुर (पाकुड़) : हिरणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने चार लोगों के विरुद्ध बुधवार शाम मामला दर्ज कराया है। लड़की दसवीं कक्षा की छात्रा है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि प्रह्लाद मंडल पुत्री को ट्यूशन पढ़ाता था। तीन-चार माह पूर्व उसकी नीयत ठीक नहीं लगी। उसने प्रह्लाद को चेतावनी देते हुए ट्यूशन जाने से मना कर दिया। 27 जुलाई की रात्रि करीब 12 बजे प्रह्लाद भगा ले गया। इसमें प्रह्लाद के पिता मनोज मंडल, मां मोरिया देवी, बड़ा भाई बुलु मंडल ने सहयोग किया है। प्रभारी थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने बताया कि पीड़िता के पिता ने चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।