पाकुड़ में बनेंगे छह पर्यटन स्थल
जागरण संवाददाता पाकुड़ जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक बुधवार को डीसी कार्यालय
जागरण संवाददाता, पाकुड़ : जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक बुधवार को डीसी कार्यालय के सभाकक्ष में हुई। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला पर्यटन संवर्धन समिति के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने की। इसमें जनप्रतिनिधि एवं समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में पर्यटन मद के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की उपायुक्त द्वारा क्रमवार समीक्षा की गई। इसमें छह नए स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने पूर्व से संचालित आठ योजना की प्रगति की जानकारी ली।
जिला पर्यटन पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण किशोर ने बताया कि स्वीकृत आठ योजनाओं में सात पर कार्य प्रगति पर है। एक योजना पर कार्य जल्द शुरू किया जाना है। उपायुक्त ने अविलंब योजना का कार्य शुरू करने को कहा। उपायुक्त ने पाकुड़ जिले में पर्यटन केंद्रों के विकास पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया है। जिलास्तरीय पर्यटन, विकास एवं संवर्धन के लिए गठित समिति की बैठक में सर्व सहमति से छह स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव विभाग को समर्पित करने का निर्णय लिया गया। इसमें दीनदयाल उपाध्याय उद्यान पाकुड़ (रानीडीह तालाब), धनुषपूजा झरना, सीतपुर गर्मजल कुंड पाकुड़िया, जटाधारी बाबा मंदिर राजापाड़ा पाकुड़, मनसा मंदिर तालाब पाकुड़ एवं लिलातरी ग्राम स्थित झड़ना लिट्टीपाड़ा शामिल है। उपायुक्त ने इन स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर विभाग को समर्पित करने का निर्देश दिया।
बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय उद्यान स्थित तालाब में वाटर पार्क व शिव शीतला मंदिर में एक स्टेज का भी निर्माण कराया जाना चाहिए।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, विशेष प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा, विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।