Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jharkhand: पाकुड़ में टोटो और बाइक में जोरदार भिड़ंत, मौके पर एक की मौत; आक्रोशितों ने सड़क जाम कर काटा बवाल

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 05:39 PM (IST)

    झारखंड में पाकुड़-कोटालपोखर पथ पर सेजा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह टोटो व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें बाइक चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसमाफाटक निवासी 45 वर्षीय मो. नसीम अख्तर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक नसीम पेट्रोल पंप में काम करता था। घटना के बाद चालक टोटो लेकर फरार हो गया। घटना स्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

    Hero Image
    पाकुड़ में टोटो और बाइक में जोरदार भिड़ंत, मौके पर एक की मौत; आक्रोशितों ने सड़क जाम कर काटा बवाल

    जागरण संवाददाता, पाकुड़: झारखंड में पाकुड़-कोटालपोखर पथ पर सेजा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह टोटो व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई।

    इसमें बाइक चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसमाफाटक निवासी 45 वर्षीय मो. नसीम अख्तर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

    आक्रोशितों ने की मुआवजे की मांग

    मृतक नसीम पेट्रोल पंप में काम करता था। घटना के बाद चालक टोटो लेकर फरार हो गया। घटना स्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मुआवजे की मांग को लेकर पाकुड़-कोटालपोखर पथ को जाम कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुफस्सिल थाना प्रभारी सतीश कुमार, ASI अयोध्या प्रसाद, सुरेंद्र उरांव, किशोर टुडू, गोविंद प्रसाद दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों द्वारा ग्रामीणों को काफी देर तक समझाने के बाद जाम हटा।

    2 घंटे तक रही सड़क जाम

    दो घंटे तक रही सड़क जाम के कारण वाहनों का परिचालन ठप हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मो. नसीम अख्तर बाइक से पाकुड़ के निकट पेट्रोल पंप जा रहा था। सेजा गांव के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही टोटो से जोरदार टक्कर हो गई।

    इससे नसीम काफी दूर जाकर गिरा। उसके मुंह व सिर से काफी रक्तश्राव हुआ। जिस कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

    गमगीन हो गया पूरा माहौल

    सूचना मिलते ही नसीम के स्वजन घटना स्थल पर पहुंचे। शव को देखकर रोने-बिलखने लगे। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया।

    थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। टोटो चालक वाहन लेकर भागने में सफल हो गया।

    टोटो चालक का पता लगाया जा रहा है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।