ख्वाजा गरीब नवाज का जीवन प्रेरणादायक
अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के 810 वें उर्स के तर्ज पर हरिणडांगा नामुटोला मारवाड़ी पट्टी स्थित ख्वाजा गरीब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,पाकुड़ : अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के 810 वें उर्स के तर्ज पर हरिणडांगा नामुटोला मारवाड़ी पट्टी स्थित ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन भवन में सोमवार की देर शाम फातेहा खानी और मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। इसमें ख्वाजा के चाहने वालों ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत मदरसा दारुल कुरान नया टोला के हाफिज अबू नशर अशरफी ने तलावत कुरान से की। मदरसा गरीब नवाज के हाफिज शाहजहां साहबजी ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज का जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है। वह तमामवलियों के वली हैं। तभी तो उनको हिदल वाली का खिताब दिया गया है। वहीं हरिणडांगा जामे मस्जिद के इमाम मुफ्ती हाफिज जमील अहमद मिस्बाही ने ख्वाजा के शान में तकरीर करते हुए कहा कि अल्लाह के जो वली होते हैं उनके दरबार से कोई खाली नहीं जाता। उनके किरदार को अपनाएं और दुनिया में कामयाबी हासिल करें। मिस्बाही ने कहा कि अगर आप ख्वाजा के चाहने वाले है तो अल्लाह और उनके रसूल के हुक्म को मानते हुए नमाज कायम करें। ख्वाजा ने जिस तरीके से अल्लाह और रसूल के फरमान पर अपनी जिदगी गुजारी, हम और आप को चाहिए कि उन्हीं के रास्ते पर चलें। मौके पर अहमद रजा और रियाज अंसारी ने ख्वाजा के शान में नात का पेश किया। इस मौके पर मेराज, महमूद आलम, हासिम, फिरोज, इस्लाम, जहीर, अनवर, सिटू, सलीम मंसूरी, सारिक, समीर आदि थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।