Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख्वाजा गरीब नवाज का जीवन प्रेरणादायक

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Feb 2022 06:40 PM (IST)

    अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के 810 वें उर्स के तर्ज पर हरिणडांगा नामुटोला मारवाड़ी पट्टी स्थित ख्वाजा गरीब ...और पढ़ें

    Hero Image
    ख्वाजा गरीब नवाज का जीवन प्रेरणादायक

    जागरण संवाददाता,पाकुड़ : अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के 810 वें उर्स के तर्ज पर हरिणडांगा नामुटोला मारवाड़ी पट्टी स्थित ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन भवन में सोमवार की देर शाम फातेहा खानी और मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। इसमें ख्वाजा के चाहने वालों ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत मदरसा दारुल कुरान नया टोला के हाफिज अबू नशर अशरफी ने तलावत कुरान से की। मदरसा गरीब नवाज के हाफिज शाहजहां साहबजी ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज का जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है। वह तमामवलियों के वली हैं। तभी तो उनको हिदल वाली का खिताब दिया गया है। वहीं हरिणडांगा जामे मस्जिद के इमाम मुफ्ती हाफिज जमील अहमद मिस्बाही ने ख्वाजा के शान में तकरीर करते हुए कहा कि अल्लाह के जो वली होते हैं उनके दरबार से कोई खाली नहीं जाता। उनके किरदार को अपनाएं और दुनिया में कामयाबी हासिल करें। मिस्बाही ने कहा कि अगर आप ख्वाजा के चाहने वाले है तो अल्लाह और उनके रसूल के हुक्म को मानते हुए नमाज कायम करें। ख्वाजा ने जिस तरीके से अल्लाह और रसूल के फरमान पर अपनी जिदगी गुजारी, हम और आप को चाहिए कि उन्हीं के रास्ते पर चलें। मौके पर अहमद रजा और रियाज अंसारी ने ख्वाजा के शान में नात का पेश किया। इस मौके पर मेराज, महमूद आलम, हासिम, फिरोज, इस्लाम, जहीर, अनवर, सिटू, सलीम मंसूरी, सारिक, समीर आदि थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें