पंचायत प्रतिनिधियों को दी बाल संरक्षण की जानकारी
संवाद सूत्र महेशपुर (पाकुड़) प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को बाल संरक्षण ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़): प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को बाल संरक्षण विषय पर कार्यशाला लगी। इसमें जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ब्यास ठाकुर ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को बाल संरक्षण के अहम पहलू की जानकारी दी।
प्रतिनिधियों को बाल संरक्षण समिति के उद्देश्य व कार्य की जानकारी दी गई। प्रतिनिधियों को बताया गया कि 14 अक्टूबर को सीतारामपुर एवं बलियाडांगाल पंचायत में, 15 अक्टूबर को पोखरिया एवं बासकेंद्री पंचायत में, 17 अक्टूबर को शिवरामपुर एवं छक्कूधड़ा पंचायत में, 19 अक्टूबर को महेशपुर एवं देवीनगर पंचायत में, 21 अक्टूबर को जयपुर बोरुंगा एवं अभुवा पंचायत में, 22 अक्टूबर को अर्जुनदहा एवं पथरिया पंचायत में, चार नवंबर को बाबूदहा एवं मानिकपुर पंचायत में, पांच नवंबर को चंडालमारा एवं तेलियापोखर पंचायत में, सात नवंबर को सिलमपुर एवं रोलाग्राम पंचायत में ग्रामस्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।