सभी अभ्यर्थियों को दें परीक्षा में शामिल होने का मौका
जागरण संवाददाता पाकुड़ 15वें वित्त आयोग के तहत कनीय अभियंता के पद के अभ्यर्थियों ने शनिवा

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : 15वें वित्त आयोग के तहत कनीय अभियंता के पद के अभ्यर्थियों ने शनिवार को उपायुक्त वरुण रंजन को ज्ञापन सौंप कर सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने का मौका देने का अनुरोध किया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि बहाली प्रक्रिया के तहत मैरिट लिस्ट तैयार कर अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है। ऐसे में बहुत से अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के पहले ही बाहर हो जाएंगे। जबकि दूसरे जिले में सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों प्रमोद हांसदा, संदीप मुर्मू, श्रीराम, अमर कुमार हेम्ब्रम,मोतीलाल मरांडी ने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि दूसरे जिलों की तरह पाकुड़ जिले के सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।