Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakur News: फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हो रही थी पत्थर की तस्करी, पुलिस ने 4 ट्रेलर किया जब्त

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 03:38 PM (IST)

    पाकुड़िया में फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ट्रेलरों द्वारा गिट्टी परिवहन का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने खक्सा खनन क्षेत्र में एक ही नंबर प्लेट के दो-दो ट्रेलर को पकड़ा। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि एक ही नंबर का इस्तेमाल कर सरकारी राजस्व की चोरी हो रही थी। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हो रही थी पत्थर की तस्करी। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, पाकुड़िया (पाकुड़)। फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाली ट्रेलर से गिट्टी परिवहन कर सरकारी राजस्व की चोरी करने का मामला उजागर हुआ है। इसका भंडाफोड़ तब हुआ जब क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने खक्सा खनन क्षेत्र में एक ही नंबर प्लेट लगाकर दो-दाे ट्रेलर को गिट्टी ले जाते पकड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारों ट्रेलर को थाना लाया गया। थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। जब्त सभी ट्रेलर के मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी।

    थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा कि खक्सा जाने वाली रोड पर बीआर10 जीसी-5898 से गिट्टी परिवहन किया जा रहा है। उसे रोककर तलाशी ली गई। इसी बीच देखा कि उसी (बीआर 10जीसी-5898) नंबर लगा दूसरा खाली ट्रेलर गिट्टी लेने क्रशर की ओर जा रहा है।

    दोनों ट्रेलर में एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर का प्लेट लगे रहने के कारण वाहनों को जब्त कर लिया गया। ठीक इसी तरह बीआर10 जीसी-5895 नंबर का दो ट्रेलर को भी पकड़ा। एक में गिट्टी लोड था, जबकि दूसरा गिट्टी लेने क्रशर की ओर जा रहा था। उक्त दोनों ट्रेलर को भी जब्त कर लिया गया।

    इस तरह फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ चार ट्रेलर को जब्त कर थाना लाया गया। वाहनों के कागजातों की जांच चल रही थी। इसकी सूचना जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी को दी गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि पाकुड़िया में एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग कर कई अलग-अलग ट्रेलर द्वारा गिट्टी परिवहन कर सरकारी राजस्व की चोरी की जा रही थी।

    जब्त वाहनों के कागजातों की जांच चल रही है। जांच पूरा होने के बाद संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी की जाएगी। जुर्माना भी लगाया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि डीटीओ आगे की कार्रवाई करेंगे।