जिले भर में धूमधाम से हुई मां काली की पूजा
जागरण टीम पाकुड़ जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मां काली की पूजा गुरु

जागरण टीम, पाकुड़ : जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मां काली की पूजा गुरुवार की रात परंपरागत तरीके से हुई। शहर के श्मशान काली, नित्यकाली मंदिर कालीबाड़ी, ग्रामरक्षा खेपा काली, रेलवे स्टेशन मैदान, सिधीपाड़ा, कालिकापुर, कुड़ापाड़ा, अन्नपूर्णा कालोनी, राजापाड़ा, कालीभसान, रेलवे कालोनी, नामुपाड़ा, तांतीपाड़ा सहित अन्य स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर तांत्रिक पद्धति से पूजा की गई। मां के दर्शन, पूजा व प्रसाद चढ़ाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा-अर्चना के बाद पाठा बली का कार्यक्रम शुरु हुआ। मां काली की पूजा से आसपास का इलाका भक्तिमय हो गया था। मां श्मशान काली की पूजा भक्तों के बीच आस्था का केंद्र बना रहा। वही हाटपाड़ा, कूड़ापाडा़ सहित अन्य स्थानों पर भैरव बाबा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई।
हर्षोल्लास से मनी दीपावली : शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में दीपों का त्योहार दीपावली व गणेश-लक्ष्मी पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरुवार की देरशाम लोगों ने अपने-अपने घरों में भगवान गणेश-लक्ष्मी की पूजा वैदिक परंपरा से की। इसके उपरांत अपने घरों में दीप जलाया। एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर दीपावली की बधाई दी। इसके अलावा लोगों ने पटाखे भी छोड़े। दीपावली पर पूरा शहर जगमगा उठा। खासकर दीपावली को लेकर बच्चों व युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया।
मेले का उठाया आनंद : काली पूजा के अवसर पर शहर के कालीतल्ला मैदान में शुक्रवार को मेला का आयोजन किया गया। मेले में स्थानीय के अलावा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों ने मां का दर्शन कर मेला का आनंद उठाया। श्मशान काली मंदिर परिसर मैदान में मेले में इस वर्ष अच्छी भीड़ देखी गई।
लिट्टीपाड़ा : दीपावली व लक्ष्मी पूजा गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने बिजली का बल्ब की जगह अधिकतर मिट्टी के दीये से घर आंगन को जगमगाया। शाम ढलते ही दीया व बिजली बल्ब से घर चकाचौंध हो गया। जमकर आतिशबाजी भी की गई। वही बाजार व घर में स्थित दुकानों में लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से दीपों का त्योहार व लक्ष्मी पूजा की गई। करयोडीह, तालझारी, जबरदहा, कमलघाटी, तालपाहड़ी, करणघाटी, बिचामहल, बड़ा सरसा,पतरापाडा, बलमपुर व लेटबाड़ी में भी दीपावली व लक्ष्मी पूजा किया गया।
महेशपुर : दीपों का पर्व दीपावली गुरुवार को प्रखंड में भक्तिभाव के साथ मनाया गया। दीपावली के मौके पर लोगों ने अपने घरों एवं दुकान में मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। दीपावली के मौके पर बच्चों और युवाओं ने जमकर आतिशबाजियां की। लोगों ने अपने घरों पर दीप जलाकर अंधकार को दूर भगाया। चारों ओर साफ-सफाई और रोशनी देखते ही बन रही थी। लोगों ने मिठाइयों का आदान-प्रदान भी किया। लोगों ने एसएमएस, व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया के जरिए भी दीपों के पर्व की बधाइयां दीं। दीपावली के मौके पर विधि-व्यवस्था बनी रहे इसके लिए प्रशासन ने हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती कर रखी थी।
पाकुड़िया : पाकुड़िया प्रखंड में दीपावली, गणेशलक्ष्मी पूजा एवं कालीपूजा का त्योहार गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । लोगों ने अपने अपने घरों, प्रतिष्ठानों में गणेश लक्ष्मी एवं कुबेर देव का पूजन किया। पाकुड़िया दुर्गा मंदिर एवं काली मंदिर में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई । गुरुवार को शाम ढलते ही पाकुड़िया बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र दीया, इलेक्ट्रॉनिक बल्बों एवं मोमबत्तियों से जगमगा उठा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।