कोयला चोरी पर प्रशासन लगाएं रोक
डीसी से कोयला चोरी पर रोक लगाने की

कोयला चोरी पर प्रशासन लगाएं रोक
फोटो
संवाद सहयोगी, पाकुड़ : पाकुड़-लोटमारा-अमड़ापाड़ा रोड पर कोयला चोरी रोकने को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि बीजीआर कंपनी का कोयला विशनपुर से लेकर पाकुड़ रेलवे साइडिंग तक डंपर के माध्यम से परिवहन किया जाता है। इस मार्ग में विगत कुछ दिनों से पोचईबेडा (अमड़ापाड़ा) से लेकर दुर्गापुर (पाकुड़) तक कोयला चोरी में बेतहासा वृद्धी हुई है। प्रत्येक डंपर से कम से कम दस-पंद्रह टन कोयला उतारा जा रहा है। इससे डंफर मालिकों को नुकसान पहुंच रहा है। बताया कि परिस्थिति इतना भयावह है कि विवश होकर सभी ट्रांसपोर्टर डंपर का परिचालन बंद कर देंगे। ट्रांसपोर्टरों ने डीसी से पाकुड़-लोटमारा-अमड़ापाड़ा कोल माइंस लिंक रोड़ पर डंपर से कोयला उतारने व चोरी रोकने की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि सभी ट्रांसपोर्टर बैंक से लोन लेकर वाहन खरीदा है। फाइनेंस पर लिया गया है। कोयला चोरी से वाहन मालिकों की आर्थिक स्थिति दिन ब दिन खराब हो रही है। इस मौके पर मनोज भगत, संतोष भगत, ललन भगत, बबलू भगत व राहुल सिंह मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।