डीसी ने किया आवास निर्माण का शिलान्यास
संवाद सूत्र लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) धनीगोड़ा गांव के चयनित बिरसा आवास के सात लाभुकों का आवा

संवाद सूत्र, लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : धनीगोड़ा गांव के चयनित बिरसा आवास के सात लाभुकों का आवास निर्माण का शिलान्यास शनिवार को उपायुक्त वरुण रंजन व उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने किया। दोनों पदाधिकारियों ने गांव के चयनित लाभुक बैदा पहड़िया, धर्मी पहाड़िन, बामनी पहाड़िन, थामस मालतो, मरकुस मलतो, जामा पहड़िया और देवी पहाड़िन के आवास निर्माण कार्य का शिलान्यास फीता काटकर किया गया। डीसी ने लाभुकों से कहा कि आवास का निर्माण खुद से करें। किसी भी बिचौलिया के माध्यम से काम नही कराएं। उन्होंने कहा कि लाभुक अपना बिरसा आवास का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से दो महीने के अंदर पूर्ण कर लें। पदाधिकारियों ने बिरसा मुंडा आम बागवानी के तहत बेजामिन मालतो की जमीन में पौधारोपण का निरीक्षण किया। डीसी ने लाभुक को पौधों की अच्छी तरह से देखभाल करने, समय समय पर पानी, खाद सहित कीटनाशक का छिड़काव करने की बात कही। लाभुक की ओर से पटवन की शिकायत पर उपायुक्त ने बीडीओ संजय कुमार को सिचाई कूप निर्माण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त धनिगोड़ा स्कूल परिसर में ग्रामीणों की समस्या से रूबरू भी हुए। उपायुक्त ने ग्रामीणों से मुख्यमंत्री डाकिया योजना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने 22 परिवारों को डाकिया योजना का लाभ नही मिलने की शिकायत की। उपायुक्त ने जल्द सूची तैयार करने का निर्देश बीडीओ को दिया। आदिम जनजाति पेंशन योजना, धोती साड़ी योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी भी ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।