Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakur Crime: मंदिर की जमीन घेरने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, अधेड़ की रॉड से पीट-पीटकर ले ली जान

    पाकुड़ में मंदिर की जमीन घेरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर ताबड़तोड़ डंडे और रॉड से हमला करने लगे। इस दौरान एक की मौत हो गई। वहीं कई घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

    By Ganesh PandeyEdited By: Shashank ShekharUpdated: Mon, 04 Dec 2023 08:01 PM (IST)
    Hero Image
    जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, हिरणपुर (पाकुड़)। पाकुड़ के वीरग्राम गांव में सोमवार को मनसा मंदिर घेरने के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट हुई, जिसमें गांव के ही 60 वर्षीय प्रमोद ढुली, बेटा 27 वर्षीय जयप्रकाश ढुली, 25 वर्षीय आशा बागती व बंगाल के मालदा निवासी 24 वर्षीय देवकी ढुली गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दूसरे पक्ष के 70 साल अशोक ढुली भी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, गंभीर रूप से घायल प्रमोद ढुली की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई।

    मनसा मंदिर की जमीन को लेकर चल रहा है विवाद 

    घटना की सूचना मिलने पर एसआई सत्यदेव प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे और घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस दौरान एक पक्ष के घायल जय प्रकाश ढुली ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मनसा मंदिर की खाली जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था।

    अशोक ढुली, संजय ढुली व मोहन ढुली गांव में घर जमाई के रूप में रह रहे हैं। वे लोग उस जमीन को जबरन हथियाना चाह रहे थे। घटना के दिन हमलोग मंदिर की जमीन की घेराबंदी कर रहे थे।

    मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

    इसी बीच सभी आरोपितों ने मिलकर लाठी व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान वहां पर मौजूद लोग घायल हो गए। घटना को लेकर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें: Garhwa Crime News : बच्चों के बीच हुए विवाद में भौजाई से हुई थी नोकझोंक, ननद ने जहर खाकर दे दी जान

    ये भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन की हत्या पर झारखंड HC ने लिया संज्ञान, सरकार से मांगी रिपोर्ट; जेल IG को भी दिया यह निर्देश

    ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: देवघर में पुरानी रंजिश में युवक को पीटकर किया अधमरा, दहशत फैलाने के लिए फेंका बम; 16 लोगों पर FIR