ईंट भट्ठों में खपाया जा रहा है चोरी का कोयला
संवाद सूत्र हिरणपुर (पाकुड़) थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर अवैध रुप से ईंट निर्माण क
संवाद सूत्र, हिरणपुर (पाकुड़) : थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर अवैध रुप से ईंट निर्माण का कार्य चल रहा है। ईंट भट्ठों में चोरी का कोयला खपाया जा रहा है। मालिकों के पास ईंट भट्ठा का लाइसेंस भी नहीं है। इसके बाद भी ईंट भट्ठा मालिकों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है। अंचल प्रशासन ने बीते पांच वर्ष पूर्व ईंट भट्ठा मालिकों को नोटिस भी भेजी थी। परंतु आजतक कार्रवाई नहीं हुई। प्रखंड क्षेत्र के चौकीढाप, धोवाडांगा, बरमसिया, मंझलाडीह, बड़तल्ला, तारापुर, खजुरडांगा सहित कई जगहों पर व्यापार के उद्देश्य से भारी मात्रा में बंगला ईंट का निर्माण कार्य चल रहा है। भट्ठों में धड़ल्ले से चोरी का कोयला खपाया जा रहा है। कई ईंट भट्ठा के निकट तो कोयला का भंडार लगा हुआ है। साइकिल व बाइक के माध्यम से कोयला को चोरी छिपे भट्ठा में लाया जा रहा है। निर्मित ईंट को बाजार में ऊंची कीमत पर बेची जा रही है। इससे भट्ठा के मालिक मालामाल हो रहें हैं। जानकारी के अनुसार ईंट निर्माण को लेकर विभागीय अनुमति लेना आवश्यक है पर भट्ठा संचालक बेखौफ होकर बिना अनुमति के ही ईंट बनाने में जुटे हैं। इससे राजस्व की क्षति हो रही है।
कोट :
इसको लेकर सघन जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उमेश कुमार स्वांसी, अंचलाधिकारी सह बीडीओ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।