तीन साल में नहीं हुआ विकास तो नहीं आऊंगा वोट मांगने: रघुवर
तीन साल में लिट्टीपाड़ा का विकाश नहीं हुआ तो वोट मांगने नहीं आऊंगा। यह बात सीएम रघुवर दास ने कही।
जागरण संवाददाता, पाकुड़। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राजनीतिक अनदेखी के कारण संताल परगना और विशेषकर लिट्टीपाड़ा क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। झारखंड नामधारी पार्टियों ने आजादी के बाद से अब तक लोगों को ठगा है। आदिम जनजातियों के विकास के लिए सरकार ने आदिम जनजाति विकास प्राधिकरण का गठन किया है। इसमें पहाड़िया जाति के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। उनकी सरकार पहाड़िया और संथालों के विकास के लिए इस वर्ष 18 हजार करोड़ रुपये अलग से खर्च करेगी। तीन साल में लिट्टापाड़ा क्षेत्र का विकास नहीं हुआ तो वे वोट मांगने नहीं आएंगे।
13 तारीख के बाद 227 करोड़ की जलापूर्ति योजना का शिलान्यास करने वे खुद आएंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार को लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पहाड़िया गांव डांगरापाड़ा के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो वर्ष में लिट्टीपाड़ा विकसित प्रखंड बनेगा। विलुप्त हो रही पहाड़िया जाति को बचाना सरकार का कर्तव्य है। इसलिए उनकी सरकार ने पहाड़िया बटालियन बनाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।