आने वाले दिनों में सुखद गाथा लिखेंगे सुपौल के किसान
सुपौल। नवार्ड के डीडीएम के स्थानांतरण उपरांत शुक्रवार को सुपौल हाई स्कूल सुपौल के समीप

सुपौल। नवार्ड के डीडीएम के स्थानांतरण उपरांत शुक्रवार को सुपौल हाई स्कूल सुपौल के समीप स्थित विवाह भवन में एक समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डीडीएम बीके मिश्रा ने कहा कि सुपौल जिले के लोगों से उन्हें लगाव सा हो गया है। यहां के लोग मेहनती हैं और अपनी मेहनत की बदौलत बालू से सोना उगाने को भी तैयार रहते हैं। कहा कि अपने छह साल के कार्यकाल में उन्होंने सुपौल के लोगों को न केवल प्रोत्साहित किया है। बल्कि उन्हें आत्म निर्भर, स्वावबंली व स्वरोजगारी बनाने में भी भूमिका निभाई है। आज सुपौल के किसान जिस राह पर बढ़ चले हैं आने वाले दिनों में वे सुखद गाथा लिख कर ही दम लेंगे। अग्रणी बैंक प्रबंधक जेपी नायक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में बैंक, कृषि विज्ञान केंद्र, सरकार तथा किसान के बीच सामंजस बना कर विकास कार्य को गति देने का कार्य किया गया। सहरसा और सुपौल जिले के सुदूर देहात में जाकर भी इन्होंने किसानों के लिए काम किया और हजारों परिवारों को ऋण के माध्यम से सबल बनाया। इनका कार्यकाल हम लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगा। कार्यक्रम में जिला विकास प्रबंधक पंकज कुमार का भी अभिनंदन किया गया। पैक्स संघ अध्यक्ष कुशेश्वर यादव, उमा कांत ¨सह, ब्रजेश कुमार राय, लाल बहादुर ¨सह, राजेन्द्र ¨सह, नागमणि कुमार, अजय कुमार, शंकर कुमार, पवन कुमार, मो. अफरोज आदि समारोह में मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।