कोविड 19 टीकाकरण को ग्रामीणों को करें प्रेरित
संवाद सहयोगी पाकुड़ कोविड़-19 वैक्सीनेशन को लेकर सदर प्रखंड के सभी पंचायतों में 30 अक्

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : कोविड़-19 वैक्सीनेशन को लेकर सदर प्रखंड के सभी पंचायतों में 30 अक्टूबर से दो नवंबर तक चार दिवसीय विशेष मेगा ड्राइव चलाया जाएगा। सभी ग्राम प्रधान अपने गांव के लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें। अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान में भाग लेना है। यह अपील अंचलाधिकारी आलोक वरण ने शुक्रवार को एक बैठक को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए ही यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए गांव-गांव प्रचार प्रसार एवं माइकिग किया जाएगा। जिन लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है, उन्हें दूसरा डोज लेने के लिए जागरूक करें। उन्होंने इस अभियान में ग्राम प्रधानों की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में सीआइ देवकांत सिंह, राजस्व कर्मचारी सहित ग्राम प्रधान मौजूद थे।
वहीं सदर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ शफीक आलम ने मुखियाओं के साथ बैठक कर वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की। सभी मुखिया को प्रचार प्रसार में कमी नहीं रखने की सख्त हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि अब टीका को लेकर किसी के मन में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। इसलिए सौ फीसद टीकाकरण जल्द से जल्द हो जाना चाहिए। बैठक में सभी मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
---
नेहरू युवा केंद्र करेगा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
जागरण संवाददाता, पाकुड़ : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। यह प्रतियोगिता प्रखंड स्तर से जिला स्तर तक होगी। एक नवंबर से 20 नवंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। भाषण प्रतियोगिता का विषय देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण के तहत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास होगा। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन ने बताया कि प्रखंड स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रखंड स्तर पर कोई पुरस्कार नहीं है। जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पांच हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को दो हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को एक हजार रुपये तथा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। साथ ही इन सभी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। राज्य स्तर पर 25 हजार, 10 हजार और पांच हजार रुपये दिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।