Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दिनों में आठ हजार लोगों का होगा टीकाकरण

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Oct 2021 05:11 PM (IST)

    संवाद सूत्र पाकुड़िया (पाकुड़) आने वाले चार दिनों तक आठ हजार लोगों कोरोनारोधी वै

    Hero Image
    चार दिनों में आठ हजार लोगों का होगा टीकाकरण

    संवाद सूत्र, पाकुड़िया (पाकुड़) : आने वाले चार दिनों तक आठ हजार लोगों कोरोनारोधी वैक्सीन लगायी जाएगी। इसके लिए चार स्थानों पर विशेष शिविर लगाया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. नवल कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड में अबतक 50 हजार लोगों को कोरोना का पहला एवं दूसरा डोज दिया जा चुका है। आने वाले दिनों में इसके अतिरिक्त और 50 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय कोरोना टास्क फोर्स की विशेष बैठक हुई। इस बैठक में वैक्सीनेशन को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया गया। बैठक में बीडीओ के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी हरि प्रसाद महतो, जेएसएलपीएस राजीव कुमार, प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी उज्जवल अल्फ्रेड मुर्मू, तेजस्विनी प्रखंड समन्वयक समेत अन्य उपस्थित थे।

    ---

    30 अक्टूबर से चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

    जागरण संवाददाता, पाकुड़ : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिले में 30 अक्टूबर से दो नवंबर तक विशेष कोविड 19 टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। यह बातें उपायुक्त वरुण रंजन ने टीकाकरण व कोविड 19 की समीक्षा के दौरान कही। उपायुक्त ने कहा कि इस विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ग्रामीण इलाकों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सिनेशन किया जा सके। साथ ही कहा कि सभी प्रखंडों को अलग अलग लक्ष्य दिया गया है। इसकी निगरानी के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित रहेगा। सभी प्रखंडों में भी कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि विशेष टीकाकरण अभियान के आयोजन को लेकर दैनिक स्थलों का चयन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी करेंगे। वृद्ध एवं कमजोर आबादी तथा अन्य राज्य से वापस आने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाया जाए। प्रखंड विकास पदाधिकारी जांच स्थल एवं तिथि का व्यापक प्रचार प्रसार जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य माध्यमों से कराना सुनिश्चित करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner