कानपुर ले जाए जा रहे छह नाबालिग बरामद, दलाल फरार
बरामद सभी बचों की उम्र 8-15 वर्ष के बीच मजदूरी के लिए ले जा रहा था दलाल
संवाद सहयोगी, पाकुड़ : हावड़ा रेल मंडल के पाकुड़ स्टेशन पर शनिवार शाम चाइल्डलाइन व जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस कार्रंवाई में कानपुर ले जाए जा रहे छह नाबालिग को बरामद किया है। छापेमारी की भनक लगते ही दलाल मौके से फरार हो गए। सभी नाबालिग मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इलामी व तारानगर के रहनेवाले बताए जा रहे हैं। इनकी उम्र 8-15 वर्ष के बीच है।
बरामद नाबालिग मजदूरी करने के लिए दलाल के माध्यम से कानपुर ले जाया जा रहा था। चाइल्डलाइन टीम के सदस्य कौशल किशोर ने बताया कि बरामद नाबालिग को मजदूरी के लिए कानपुर ले जाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही मामले की जांच कर चाइल्डलाइन की टीम व जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर इन्हें बरामद किया। कहा कि बरामद नाबालिगों को चाइल्डलाइन के संरक्षण में बाल कल्याण परिसर में प्रस्तुत किया गया। इसके बाद सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर इन्हें अभिभावकों को सौंप दिया गया।
उन्होंने बताया कि अभिभावकों को मजदूरी करने के लिए बाहर नही भेजने की सख्त चेतावनी देते हुए संपूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया गया है। छापेमारी में पाकुड़ जीआरपी थाना के सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र यादव, संस्था के घनश्याम रविदास सहित अन्य मौजूद थे। बताते चलें कि पाकुड़ स्टेशन में चाइल्डलाइन टीम ने जीआरपी थाना के सहयोग से कई बार छापेमारी कर मजदूरी के लिए ले जा रहे बच्चों को बरामद करने में सफलता हासिल की है। परंतु पुलिस दलालों को पकड़ने में असफल रही है। दलालों को पकड़ना पुलिस के लिए बढ़ी चुनौती है। -------------
अभिभावकों को पाकुड़ के दलालों द्वारा पैसे का प्रलोभन देकर नाबालिगों को मजदूरी करने के लिए बाहर ले जाने का काम किया जाता है। दलालों को पकड़ने के लिए चाइल्डलाइन टीम काफी सक्रिय है। दलालों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही दलाल पुलिस गिरफ्त में होंगे।
विनोद प्रमाणिक, सदस्य, सीडब्ल्यूसी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।