स्वास्थ्य शिविर में हुई 300 मरीजों की जांच
लिट्टीपाड़ा(पाकुड़) लिट्टीपाड़ा के कुंजबोना पंचायत मुख्यालय में गुरुवार को जनता दरबार में स्वा
लिट्टीपाड़ा(पाकुड़) लिट्टीपाड़ा के कुंजबोना पंचायत मुख्यालय में गुरुवार को जनता दरबार में स्वास्थ्य जांच शिविर के अलावे कई विभागों की ओर से स्टॉल लगाये गए। जिसमें ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई। मेला में कुल 14 स्टॉल लगाये गए थे।
प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाए गए जनता दरबार के स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व रिची अस्पताल की ओर से 300 से अधिक लोगों को मौसमी बुखार, मलेरिया, खुजली, खसरा आदि की जांच कर मुफ्त दवा दी गयी। डॉ शेखावत हुसैन व डॉ धन हेम्ब्रम ने बताया कि कुंजबोना गांव के 16 वर्षीय उपेन सोरेन के मुंह में अल्सर तथा मालीपाड़ा के होपना हांसदा को जांच के लिए सदर अस्पताल जाने की सलाह दी गई। जबकि होमियोपैथी चिकित्सक प्रेम कुमार ने 102 लोगों की स्वास्थ जांच कर दवा दी। वहीं शिविर में अंचल कर्मियों के द्वारा पेंशन के 25, जाति, निवासी व आय प्रमाणपत्र के 15 आवेदन तथा प्रधान नियुक्ति का एक आवेदन आया। शिक्षा, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, आंगनबाड़ी, वन विभाग, पेयजल व स्वच्छता विभाग भी की ओर से जनता दरबार में स्टॉल लगाया गया था। जिसमें विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। कृषि विभाग द्वारा किसानों को स्प्रे मशीन व अन्य कृषि यंत्र सब्सिडी में दी गयी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने चार परिवार मीरू किस्कु, मयबिटी हेम्ब्रम, कारी पहाड़ी, देवी हांसदा व बाहमुनि को गैस चूल्हा, सि¨लडर मुफ्त में दिया गया। लिली बहा, चांद आजीविका व सूरजमुखी आजीविका को एक एक मोबाइल सेट दिया। जेसलपीएस की सखी मंडली द्वारा निर्मित चार सोलर लैम्प सन्त जोसेफ मध्य विद्यालय कुंजबोना के बच्चों के बीच वितरित किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।