Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहरदगा में प्रेम विवाह करने पहुंचे युवक पर हमला, युवती और दोस्तों को भी पीटा

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 04:03 AM (IST)

    लोहरदगा में मैरिज रजिस्ट्रेशन लिए कोर्ट पहुंचे युवक और उसके साथियों पर हमला हुआ। मनीष कुमार और रुबेना खातून ने 26 अप्रैल 2025 को शादी की थी। मैरिज रजिस्ट्रेशन के दौरान 20 से अधिक युवकों ने उन पर हमला किया जिसमें रुबेना बेहोश हो गईं। मनीष ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    युवक के साथ की गई मारपीट। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, लोहरदगा। लोहरदगा में शुक्रवार को प्रेम विवाह करने के लिए कोर्ट में अर्जी देने पहुंचे युवक और उसके दो साथियों पर एक समुदाय विशेष के 20 से अधिक युवकों ने हमला कर दिया।

    घटना कोर्ट परिसर के पास अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के समीप की बताई जा रही है। पीड़ित युवक मनीष कुमार शाह (24 वर्ष) लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के बड़गाई निवासी है।

    जिसने सदर थाना में लिखित शिकायत देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। मनीष कुमार ने बताया कि उसका पिछले पांच वर्षों से रुबेना खातून (24 वर्ष) से प्रेम संबंध था।

    रांची के आर्य समाज मंदिर में 26 अप्रैल 2025 को दोनों ने विधिवत शादी की थी। शुक्रवार को वह अपने दो दोस्तों चंद्रजीत बोदरा और मोहन बोदरा के साथ अधिवक्ता श्वेता कच्छप के चैंबर में मैरिज रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे।

    इसी दौरान करीब 20 युवकों ने अचानक हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार उन्हें गालियां दी गईं, घसीट कर रोड किनारे ले जाया गया और वहां करीब 100 लोगों की भीड़ ने उन्हें बेरहमी से पीटा।

    मनीष ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनका मोबाइल और पैसे भी छीन लिए। मारपीट में उसकी पत्नी को भी गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गई।

    मनीष का आरोप है कि घटना के दौरान मौके पर कई लोग मौजूद थे लेकिन कोई मदद नहीं की और उल्टे उन्हें हमलावरों के हवाले कर दिया। बाद में किसी ने फोन कर सूचना दी तब जाकर घायल युवक-युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित ने सदर थाना पुलिस से इस मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार करने, लूटी गई संपत्ति वापस दिलाने और उसकी पत्नी को सुरक्षित सौंपने की मांग की है। इधर इस गंभीर मामले में सदर थाना पुलिस पीड़ित का आवेदन लेने के बाद जांच के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।