Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: लोहरदगा में युवा व्यापारी की हत्या, दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हुए बदमाश

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 05:29 PM (IST)

    Jharkhand Crime झारखंड के लोहरदगा में एक युवा व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना को लेकर अफरा-तफरी मच गई।

    Hero Image
    हत्या की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम (फोटो सोर्स- जागरण)

    संवाद सूत्र, सेन्हा (लोहरदगा)। लोहरदगा-भंडरा एनएच 143एजी में लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र स्थित सेरेंगहातु गांव स्थित सैलून में सोमवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े शहरी क्षेत्र के सोबरन टोली निवासी राममोहन साहू (मूल निवासी सेन्हा के सिठियो गांव) के बेटे एवं युवा व्यवसायी नरेश साहू उर्फ शिबू साहू (48 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना उस वक्त हुई, जब नरेश साहू उर्फ शिबू सेरेंगहातु गांव स्थित रामजतन साहू के मकान में स्थित दीपक ठाकुर के सैलून में शेविंग करा रहे थे। इसी दौरान अचानक से एक अपराधी सैलून के अंदर प्रवेश किया और उसने नरेश साहू के बाएं कनपटी पर पिस्तौल रखकर फायर कर दिया।

    क्या है पूरा मामला

    वहीं, मोटरसाइकिल के साथ दो अन्य अपराधी सैलून के समीप सड़क में खड़े थे। गोली चलने की काफी धीमी आवाज निकली, जिससे आसपास के लोगों को कुछ पता भी नहीं चला कि यहां किसी को गोली मारी गई है। इस जघन्य घटना के समय दुकान में सिर्फ नाई मौजूद था। घटना को बेखौफ तरीके से अंजाम देने के बाद अपराधी भंडरा की ओर भाग निकले। घटना को लेकर अफरातफरी मच गई।

    स्थानीय लोगों को कुछ समझ में भी नहीं और धीरे-धाीरे भीड़ लग गई। मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को मिली। जिसके बाद दल-बल के साथ प्रशिक्षु आईपीएस एसपी सह सेन्हा थाना प्रभारी वेदांत शंकर, डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर आदि मौके पर पहुंचे।

    आगे की जांच में जुटी पुलिस 

    पुलिस की टीम ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को सूचना देते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने सैलून के नाई दीपक ठाकुर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। इस वारदात से लोग हैरान हैं। फिलहाल, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, परंतु इतना स्पष्ट है कि इस घटना को प्रोफेशनल अपराधियों ने अंजाम दिया है।

    बताया जा रहा है कि अपराधियों को पता था कि युवा व्यवसायी शिबू इस सैलून में सप्ताह में दो-तीन दिन शेविंग कराने के लिए आते थे। जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है, उसके बाद इस घटना के पीछे गहरी साजिश का अंदेशा भी हो रहा है।

    स्थानीय लोगों की मानें तो शिबू की हत्या में शामिल अपराधियों ने घटना से पहले रेकी भी की है और सबकुछ जानने और समझने के बाद बेखौफ तरीके से साइलेंसर युक्त पिस्तौल से गोली मारकर हत्या करने के बाद मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

    मामले में पुलिस-प्रशासन ने क्या कुछ कहा 

    मामले में लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां का कहना है कि एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की गई है। हालांकि, वह इस बारे में बहुत कुछ नहीं कह सकते हैं।

    सेन्हा थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस वेदांत शंकर का कहना है कि हत्या की इस घटना की जांच पुलिस गहनता से कर रही है। जैसे ही मामले में किसी प्रकार का परिणाम सामने आता है, तत्काल इसकी जानकारी दी जाएगी। हत्या की इस घटना को लेकर लोहरदगा के व्यवसायियों में भी आक्रोश देखा जा रहा है।

    चेंबर ऑफ कामर्स ने इस घटना की निंदा की है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रितेश कुमार ने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है। पुलिस-प्रशासन तत्काल हत्या की घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। चेंबर ऑफ कॉमर्स इस मामले को लेकर पदाधिकारी और व्यवसायियों के साथ बैठक कर मामले पर चर्चा उपरांत आगे की कार्रवाई करेगा।

    ये भी पढ़ें- 

    आ गई खुशखबरी! Ayushman Card के मरीजों को अब इलाज के लिए नहीं करना होगा इंतजार, विभाग का फैसला

    भोलेनाथ की भक्ति में डूबीं Akshara Singh, देवघर में भक्तिमय हुआ माहौल; एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी