प्रेम-प्रसंग में विवाद के बाद युवती 50 फीट ऊंचे टावर चढ़ी, लगा चुकी है दुष्कर्म का आरोप
लोहरदगा में एक युवती प्रेम प्रसंग में अनबन के बाद मोबाइल टावर पर चढ़ गई जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। बाद में प्रेमी के समझाने पर वह नीचे उतरी। युवती प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी जिसके चलते विवाद हुआ। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।

जागरण संवाददाता, लोहरदगा। शहरी क्षेत्र के सोबरन टोली में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रेम-प्रसंग में अनबन के बाद युवती अचानक से 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गई। देखते ही देखते वहां सैकड़ों की भीड़ जुट गई। लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं कि आखिर इतनी ऊंचाई पर युवती क्यों चढ़ गई।
प्रेम-प्रसंग में हाई वोल्टेज ड्रामा की सूचना पाकर इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, सअनि अमर पांडे, चंद्रदीप मेहता दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। युवती को नीचे उतारने के लिए पुलिस ने काफी देर तक समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी।
पुलिस प्रशासन ने युवती को टावर से सुरक्षित नीचे उतारने के लिए घंटों मशक्कत किया। अंततः प्रेमी ने मौके पर पहुंचकर प्रेमिका को समझाया और सुरक्षित नीचे उतारा। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली और मौके पर मौजूद लोगों ने भी चैन की सांस ली।
यह मामला पूरे क्षेत्र में देर शाम तक चर्चा में बना रहा। जिसके बाद पुलिस प्रेमी-प्रमिका को वहां से सीधे लेकर सदर थाना आई और महिला थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
प्रेमी-प्रेमिका के बीच था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमी-प्रेमिका झारखंड के अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं। दोनों पिछले कई महीनों से लोहरदगा शहर के सोबरन टोली में किराए के मकान में साथ रहते थे।
बताया जाता है कि प्रेमी युवक धर्मेद्र कुमार विश्वकर्मा पलामू जिले के हैदरनगर का रहने वाला है और पहले से शादीशुदा है, बावजूद युवती को साथ में लेकर रहता था। युवती लगातार प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी, जिसके चलते अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। शुक्रवार को भी दोनों में जमकर झगड़ा हुआ।
झगड़े के बाद गुस्से में युवती घर से निकलकर पास के मोबाइल टावर पर चढ़ गई। टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए।
लोग मोबाइल निकालकर फोटो और वीडियो बनाने लगे और सोशल मीडिया पर लाइव करने लगे। भीड़ इतनी बढ़ गई कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर लोगों को हटाना पड़ा। टावर पर चढ़ी युवती काफी देर तक वहीं बैठी रही और नीचे आने से मना कर रही थी।
प्रेमिका ने प्रेमी पर दर्ज कराई है दुष्कर्म की प्राथमिकी
इस घटना के महीने भर पहले ही प्रेमिका ने प्रेमी पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि प्रेमी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और अब शादी करने से इंकार कर रहा है। जबकि युवक पहले से विवाहित है।
बावजूद वह युवती को शादी का आश्वासन देकर साथ रखे हुए था। इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महिला थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि शुक्रवार को हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद दुष्कर्म का आरोपित पुलिस पकड़ में आ गया।
जिसे महिला थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। महिला थाना प्रभारी जेनी सुधा तिग्गा ने बताया कि आरोपित युवक को शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस
इलाके में चर्चा का विषय बना रहा मामला
इस पूरे घटनाक्रम ने सोबरन टोली और आस-पास के इलाके में खूब चर्चा बटोरी। लोग दिनभर इस घटना को लेकर बातें करते रहे। मोबाइल टावर पर युवती का चढ़ना, भीड़ का उमड़ना और फिर प्रेमी के समझाने पर उसका उतरना यह सब किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।
इधर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी विवाद को इस तरह से सड़क पर या खतरनाक तरीके से न लाएं। ऐसे मामलों में कानून का सहारा लें ताकि अनहोनी से बचा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।