Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भंडरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तालाबंदी का प्रयास, प्रशासन ने रोका

    संवाद सूत्र भंडरा (लोहरदगा) भंडरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय द्वारा समस्याओं के समाधान नहीं

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 15 Feb 2022 09:25 PM (IST)
    Hero Image
    भंडरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तालाबंदी का प्रयास, प्रशासन ने रोका

    संवाद सूत्र, भंडरा (लोहरदगा) : भंडरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय द्वारा समस्याओं के समाधान नहीं करने के विरोध में मंगलवार को टाना भगतों ने भंडरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तालाबंदी का प्रयास किया। जिसे प्रशासन ने रोक दिया। जिसके बाद दर्जनों की संख्या में भंडरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे टाना भगतों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान टाना भगतों ने अधिकारियों के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रखंड यह अंचल कार्यालय में ताला जड़ने का प्रयास करते रहे। हालांकि समय रहते दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे भंडरा थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी व अनुमंडल पदाधिकारी अरविद कुमार लाल ने टाना भगतों से बातचीत कर मामला शांत कराया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा समझाने पर भी टाना भगत कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हो रहे थे। अंतत: उपायुक्त कार्यालय का घेराव व राज्यपाल को पत्र लिखकर टाना भगतो के 1908 के खतियान में दर्ज जमीन को चिन्हित करने की मांग करने की बात कही। इस दौरान टीमा टाना भगत ने कहा कि 1908 के खतियान में नौ एकड़ 50 डिसमिल जमीन अंकित है, परंतु आजतक जमीन को चिन्हित नहीं किया गया है। साथ ही टाना भगतों की जमीन 1908 के खतियान के अनुसार कम होने की बात कही है। इस दौरान टाना भगतों की टोलियों ने सीओ दिनेश प्रसाद गुप्ता से अभद्रतापूर्ण व्यवहार भी करते नजर आएं। इस मामले में एसडीओ अरविद कुमार लाल ने कहा कि टाना भगतों की समस्या का काम सर्वे से जुड़ा हुआ है। इसके बाद भी प्रशासन इनकी हर समस्या को दूर करने को लेकर कृतसंकल्पित है, परंतु इनके द्वारा इस तरह का व्यवहार करना कहीं सही नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें