Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्तों के साथ नहाने गया बीटेक का छात्र कोयल नदी में डूबा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र में मन्हो पुल के पास कोयल नदी में डूबने से बीटेक के छात्र उत्कर्ष कुमार की मौत हो गई। वह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था और छुट्टियों में घर आया था। दोस्तों के साथ नदी में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिवार में शोक की लहर है।

    By Vikram Chouhan Edited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 15 Jun 2025 03:46 PM (IST)
    Hero Image
    कोयल नदी में डूबने से बीटेक के छात्र की मौत। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लोहरदगा। सदर थाना क्षेत्र के मन्हो पुल के समीप कोयल नदी में रविवार को डूबने से बीटेक के छात्र की मौत हो गई।

    घटना को लेकर स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोहरदगा शहरी क्षेत्र के रिहायशी मुहल्ला संजय गांधी पथ निवासी राजेश साहू के पुत्र उत्कर्ष कुमार उर्फ आर्यन (21 वर्ष) के रूप में छात्र की पहचान हुई है।

    बताया जाता है कि उत्कर्ष चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एआई से बीटेक कर रहा था। वह छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था। इसी दौरान उत्कर्ष कुमार उर्फ आर्यन अपने कुछ दोस्तों के साथ रविवार को कोयल नदी में नहाने के लिए गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच उत्कर्ष अचानक से नदी के पानी में डूब गया। जिसके बाद साथ गए उसके दोस्तों ने उसे नदी से बाहर निकाला। जिसके बाद इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई।

    सूचना मिलने के साथ ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर उत्कर्ष को तुरंत इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर जांचोंपरांत चिकित्सकों ने उत्कर्ष को मृत घोषित कर दिया।

    घटना की सूचना जैसे ही उत्कर्ष के घर-परिवार को मिली, परिवार में कोहराम मच गया। सभी दौड़ते-भागते सदर अस्पताल पहुंचे।

    राजेश साहू के दो पुत्रों में बड़ा पुत्र उत्कर्ष शुरू से ही प्रतिभावान विद्यार्थी था। वह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एआई से बीटेक कर रहा था। इस घटना से माता-पिता के साथ परिवार के सदस्य सदमे में है। मोहल्ले के हर कोई प्रतिभावान छात्र के इस घटना से हतप्रभ हैं। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।