Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में बनाए गए तीन कंटेनमेंट और बफर जोन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 09 Apr 2021 09:04 PM (IST)

    जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से परेशानी बढ़ गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    शहर में बनाए गए तीन कंटेनमेंट और बफर जोन

    जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा तीन अलग-अलग क्षेत्रों में कंटेनमेंट और बफर जोन बनाए गए हैं। इस संबंध में लोहरदगा जिला के नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर-14 में प्रकाश साहू के घर से महावीर प्रसाद के घर तक कोविड-19 के पॉजिटिव केस पाए गए हैं। ऐसी स्थिति में उक्त क्षेत्र में प्रभावी कांटै्रक्ट ट्रेसिग एवं इस क्षेत्र में आम लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित करने के लिए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन घोषित किया गया है। जिला दंडाधिकारी सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा वार्ड नंबर 14 में प्रकाश साहू के घर से महावीर प्रसाद के घर तक कंटेनमेंट जोन, मनोज कुमार के घर से शिव महावीर मंदिर तक बफर जोन बनाए गए हैं। नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर आठ में नंदलाल प्रसाद के घर से कृष्ण प्रसाद के घर तक कंटेनमेंट जोन, चंद्रशेखर प्रसाद के घर से कृष्णा गली तक बफर जोन, नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में प्रतिमा देवी के घर से मोजीब अंसारी के घर तक कंटेनमेंट जोन, अनवर अंसारी के घर से पाले खां गली तक बफर जोन बनाए गए हैं। एमओआईसी द्वारा कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को होम, इंस्टीट्यूशनल क्वाराईंटीन करने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान लक्षण, संपर्क एवं यात्रा इतिहास को संज्ञान में रखा जाएगा। श्वसन में गंभीर संक्रमण, इनफ्लुएंजा जैसे लक्षणों वाले लोगों की जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल द्वारा कराई जाएगी। कांट्रेक्ट ट्रेसिग के दौरान संज्ञान में आने वाले सभी मामलों को चिकित्सीय प्रबंधन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल, लोहरदगा द्वारा किया जाएगा एवं पर्यवेक्षण सिविल सर्जन लोहरदगा द्वारा किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें