NEET UG Result 2023: लोहरदगा के तन्मय ने नीट में लहराया सफलता का परचम, BHU से करना चाहता है आगे की पढ़ाई
NEET UG Result 2023 लोहरदगा से तन्मय रंजन ने नीट में सफलता पाई है। तन्मय को नीट में ऑल इंडिया रैंक में उसे 2786वां रैंक हासिल हुआ है। जबकि जनरल रैंक में उसे 1619वां रैंक प्राप्त हुआ है।

जागरण संवाददाता, लोहरदगा। NEET UG Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को रात 11 बजे नीट यूजी 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से स्कोरकार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
राखी कुमारी बनींं स्टेट टॉपर
इस साल नीट यूजी 2023 की परीक्षा में 20 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। बात अगर झारखंड की करें, तो रांची की छात्रा राखी कुमारी ने कुल 720 में से 705 अंक प्राप्त कर पूरे झारखंड राज्य में पहला, तो ऑल इंडिया 149 रैंक हासिल किया है।
लोहरदगा से तन्मय ने मारी बाजी
इसी तरह से लोहरदगा शहरी क्षेत्र के मिशन चौक निवासी समग्र शिक्षा अभियान के संकुल साधन सेवी विजय कुमार और प्रीति अग्रवाल के पुत्र तन्मय रंजन ने नीट में सफलता पाई है। तन्मय ने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की। तन्मय की सफलता से पूरा परिवार काफी खुश है।
BHU से पढ़ना चाहता है तन्मय
तन्मय की मां प्रीति अग्रवाल का कहना है कि तन्मय की इच्छा है कि उसे रैंकिंग के आधार पर बीएचयू में नामांकन का अवसर मिले। हालांकि, यह सब कुछ तो अब आगे की प्रक्रिया पर निर्भर करता है। बावजूद वह अपने परिवार के सपनों को पूरा करना चाहता है। नीट में ऑल इंडिया रैंक में उसे 2786वां रैंक हासिल हुआ है। जबकि जनरल रैंक में उसे 1619वां रैंक प्राप्त हुआ है।
लक्ष्य के प्रति तन्मय हमेशा रहा है गंभीर
तन्मय ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में भी जबरदस्त अंक हासिल कर टॉपर बनने का गौरव पाया था। तन्मय नेतरहाट आवासीय विद्यालय का छात्र रहा है। तन्मय की सफलता से उसका परिवार काफी खुश है।
तन्मय के माता-पिता का कहना है कि वह प्रारंभ से ही अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर रहा है। उसने हमेशा सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है। आगे भी वह इसी प्रकार से मेहनत करता रहेगा। तन्मय की सफलता पर स्वजन, मित्र, परिचित, समाज के लोगों के साथ दूसरे लोगों ने भी बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।