आपसी बंटवारा पर होता है उत्तराधिकारी दाखिल-खारिज : सीआई
आपसी बंटवारा पर होता है उत्तराधिकारी दाखिल-खारिज सीआई

आपसी बंटवारा पर होता है उत्तराधिकारी दाखिल-खारिज : सीआई
संवाद सूत्र, सेन्हा (लोहरदगा) : सेन्हा प्रखंड स्थित तहसील कचहरी भवन में बुधवार को अंचल प्रशासन द्वारा उत्तराधिकारी आपसी बंटवारा को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर सीआई जयकेश्वर साहू ने कहा कि आपसी बंटवारा पर उत्तराधिकारी दाखिल-खारिज होता है। उत्तराधिकारी बंटवारा को लेकर उगरा गांव में शिविर लगाया गया है। यहां पर बंटवारा की जमीन भाई आपस में बांटकर दाखिल खारिज करा लें, जिससे एक-दूसरा भाई जमीन के मालिक बन जाएंगे और भविष्य में जमीन विवाद से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराधिकार दाखिल खारिज में आपसी बंटवारा में सहमति पत्र देने से अंचल कार्यालय से दाखिल खारिज हो रहा है। यह प्रखंड क्षेत्र के प्रति एक पंचायत में शिविर लग रहा है जहां पहुंचकर जमा करें। उन्होंने बताया कि उगरा गांव में 21 दाखिल खारिज का आवेदन जमा हुआ है, जिसे निर्धारित समय से पूरा कर दिया जाएगा। मौके पर अंचल निरीक्षक जय केश्वर साहू, मुखिया बसंती उरांव, पंचायत समिति सदस्य अफसाना खातून, राजस्व कर्मचारी बिंदेश्वर भगत, सगीर अंसारी आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।