Jharkhand News: लोहरदगा में दादी-पोते की निर्मम हत्या से सनसनी, पुलिस कर रही है जांच
लोहरदगा जिले के भक्सो डूमर टोली गांव में एक किशोर रितेश उरांव (17) और उसकी दादी बरिया उरांव (60) की हत्या कर दी गई है। रितेश की हत्या धारदार हथियार से और बरिया की गला दबाकर की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन हत्या का कारण और हथियार अभी तक बरामद नहीं हुए हैं।

लोहरदगा में दादी-पोते की हत्या।
जागरण संवाददाता, लोहरदगा। लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के भक्सो डूमर टोली गांव में एक किशोर और उसकी दादी की हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है।
इस दोहरे हत्याकांड की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के भक्सो डूमर टोली गांव निवासी विनोद उरांव के 17 वर्षीय पुत्र रितेश उरांव और रामविलास उरांव की 60 वर्षीय पत्नी और रितेश उरांव की दादी बरिया उरांव के रूप में हुई है।
रितेश उरांव की हत्या गला और सर के पीछे के भाग में तेज धारदार हथियार से वार कर की गई है। जबकि बरिया उरांव की हत्या गला दबाकर की गई है।
दोनों का शव उनके घर के अलग-अलग कमरों में पाया गया है। घर में मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों को यह भनक भी नहीं लगी की घर में दो-दो सदस्यों की हत्या हो चुकी है।
शुक्रवार की सुबह जब घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरों में गए तो वहां पर रितेश और बरिया उरांव का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी।
सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इसके साथ ही, पुलिस ने मामले की जांच और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस दोहरे हत्याकांड के पीछे की वजह क्या है?
पुलिस ने अब तक हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद नहीं किया है। इस हत्याकांड के कारणों को लेकर तरह-तरह की बातें भी हो रही है।
एक वृद्ध महिला और एक किशोर की हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों का पोस्टमार्टम कराने के साथ-साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है। जांच के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।
सादिक अनवर रिजवी, एसपी, लोहरदगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।