Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज्ञान भवन के लाइब्रेरी के लिए उपलब्ध कराएंगे पुस्तक : मंत्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2022 09:22 PM (IST)

    विज्ञान भवन के लाइब्रेरी के लिए उपलब्ध कराएंगे पुस्तक मंत्री

    Hero Image
    विज्ञान भवन के लाइब्रेरी के लिए उपलब्ध कराएंगे पुस्तक : मंत्री

    विज्ञान भवन के लाइब्रेरी के लिए उपलब्ध कराएंगे पुस्तक : मंत्री

    जागरण संवाददाता, लोहरदगा : झारखंड सरकार के योजना सह वित्त विभाग, वाणिज्यकर विभाग एवं खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, उपभोक्ता मामलों के मंत्री डा. रामेश्वर उरांव ने बुधवार को विज्ञान भवन लोहरदगा पहुंचे। उन्होंने इस दौरान वहां प्रतियोगी परीक्षाओं को तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और विज्ञान भवन में बनी लाइब्रेरी में मन लगाकर स्वध्ययन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में आप पूरी तरह ध्यानमग्न होकर अध्ययन कर सकते हैं। अगर घर में आप पढ़ाई करते हैं तो आपके मन को लाइब्रेरी जैसी शांति नहीं मिलती। अगर विज्ञान भवन के लाइब्रेरी में किसी प्रकार के किताबों की कमी है तो वह मैं अवश्य उपलब्ध कराऊंगा। मंत्री ने कहा कि लाइब्रेरी में पढ़कर टॉप करने वाले छात्र के अभिभावक मुझे याद करके धन्यवाद देते हैं कि उनके बेटे ने लाइब्रेरी में पढ़ाई कर टॉप स्थान हासिल किया। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए। अतः आप भी लाइब्रेरी का सदुपयोग करें। पुस्तक सहित अन्य सामग्री की कमी नहीं होने दी जाएगी। अच्छी पुस्तकें बाहर से भी व्यवस्था कर पढ़ी जा सकती है। आप अपने आसपास की पूरी जानकारी रखें। अपने जिला, अपने राज्य व देश की संपूर्ण जानकारी रखें। अपने इतिहास को जानें। मंत्री द्वारा छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। मौके पर उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने भी छात्रों को शुभकामना दी और मंत्री का आभार व्यक्त किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव ने भी विचार व्यक्त किए। विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल व अन्य उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें