Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुटबॉल टूर्नामेंट से लौटी पत्नी की हत्या, शव को घर में दफनाया; लोहरदगा में दहलाने वाला अपराध

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 05:33 PM (IST)

    झारखंड के लोहरदगा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। भंडरा थाना क्षेत्र के भीठा गांव में रघु उरांव नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी फूलो उरांव की हत्या कर उसके शव को घर के अंदर ही दफना दिया। यह मामला तब खुला जब 28 अगस्त को घर से बदबू आने लगी। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को खोद कर निकाला गया।

    Hero Image
    शव को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोदकर बाहर निकाला गया।

    जागरण संवाददाता, भंडरा (लोहरदगा)। भंडरा थाना क्षेत्र के भीठा गांव में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को घर के अंदर ही दफना दिया। यह घटना तब सामने आई, जब घर से दुर्गंध आने लगी और ग्रामीणों को शक हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति रघु उरांव को गिरफ्तार कर लिया है। शव को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोदकर बाहर निकाला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुटबॉल मैच से लौटी और हुई हत्या

    स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार भीठा गांव के 30 वर्षीय रघु उरांव की पत्नी 25 वर्षीय फूलो उरांव 24 अगस्त को गांव में आयोजित एक फुटबॉल टूर्नामेंट में नाच-गाकर घर लौटी थी। इसी दौरान रघु उरांव ने उसकी हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को घर के फर्श के नीचे दफना दिया। यह खौफनाक राज तब उजागर हुआ, जब 28 अगस्त को घर से दुर्गंध आने लगी। चिंतित ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना भंडरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह को दी।

    पुलिस की त्वरित कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी

    सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने आरोपी रघु उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद दंडाधिकारी सह बीडीओ प्रतिमा कुमारी और फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शनिवार को घर की खुदाई की गई, जहां से फूलो उरांव का शव बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

    आरोपी का आपराधिक इतिहास: पहले भी कर चुका है हत्या

    पुलिस के अनुसार आरोपी रघु उरांव का आपराधिक इतिहास रहा है। थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि रघु उरांव मानसिक रूप से कमजोर है। वह 2010 में अपने पिता धनमासी उरांव की हत्या कर चुका है और 2014 में अपनी चाची पर भी जानलेवा हमला कर चुका है। दोनों मामलों में वह जेल भी जा चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु का सही कारण और समय पता चलेगा।

    सीधी-सादी महिला थी फूलो

    रघु उरांव ने अपनी पत्नी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह घटना पूरे लोहरदगा जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग सदमे में हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हमें, कभी ऐसा कुछ होने का अंदाजा नहीं था। फूलो एक सीधी-सादी महिला थी। जब घर से दुर्गंध आने लगी तो हम सब हैरान थे। यह घटना पूरे गांव के लिए एक सदमा है। वह गांव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी।