Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: मेला से लौटते वक्त हुई लड़ाई, प्रेमी ने प्रेमिका की गला काटकर की हत्या; फिर खुद लगा ली फांसी

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 03:12 PM (IST)

    लोहरदगा के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के दुंदरु गांव में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी फिर खुद जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान जयनाथ उरांव और एक नाबालिग किशोरी के रूप में हुई है। किशोरी अपनी मौसी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लोहरदगा। लोहरदगा जिला के सुदूरवर्ती जंगली, पहाड़ी और नक्सल प्रभावित क्षेत्र से सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के दुंदरु गांव में एक बड़ी घटना हुई है। यह घटना शुक्रवार देर शाम की है। सुदूरवर्ती क्षेत्र होने की वजह से पुलिस को इसकी सूचना शनिवार की सुबह हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस एहतियात बरतते हुए घटनास्थल तक पहुंची। जहां से पुलिस को दो शव बरामद हुए हैं।

    गला काटकर हत्या

    स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को जो बयान दिया है, उसमें कहा गया है कि एक प्रेमी ने पहले तो अपनी प्रेमिका का गला काटकर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी जंगल में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

    इस घटना की पुष्टि खुद लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने की है। एसपी ने कहा है कि एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी और खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। अभी जांच की जा रही है।

    इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा जाएगा। इस घटना से सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के दुंदरु निवासी जंगले उरांव के 18 वर्षीय पुत्र जयनाथ उरांव और गुमला जिला के बिशुनपुर जालिम निवासी16 वर्षीय किशोरी के रूप में हुई है।

    मौसी के यहां रहती थी नाबालिग लड़की

    किशोरी सुंदरू गांव में अपने मौसी के घर पर रहकर मुंगो विद्यालय में कक्षा दसवीं में पढ़ाई कर रही थी। घटनास्थल लोहरदगा जिला के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र का दुंदरु ढोंगी ढोंढा है।

    बताया जाता है कि शुक्रवार को पहाड़ मेला लगा हुआ था। मेला में जयनाथ और लड़की दोनों गए हुए थे। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों अक्सर मिलते थे और एक-दूसरे के साथ समय गुजरते थे।

    पहाड़ डांडू मेला से लौटने के क्रम में युवक और लड़की के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर जयनाथ उरांव ने लड़की की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी।

    इसके बाद वहां से कुछ दूरी पर दुंदरु ढोंगी ढोंढा के समीप जंगल में जाकर जयनाथ ने पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

    दोनों के घर वालों को घटना की जानकारी काफी देर बाद हुई। जब दोनों घर नहीं लौटे तो स्वजन दोनों की तलाश करने लगे। इसी दौरान अलग-अलग स्थान पर दोनों का शव बरामद हुआ।

    इसके बाद मामले की सूचना सेरेंगदाग थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से सेरेंगदाग थाना प्रभारी रामाशीष यादव ने एहतियात बररते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दिया है। पुलिस ने दोनों के स्वजन का बयान दर्ज किया है।