Rath Yatra 2025: हरि बोल के जयकारों के साथ रथ में सवार होकर ठाकुरबाड़ी पहुंचे भगवान, भक्तों में दिखा उत्साह
लोहरदगा के भंडरा में नौ दिवसीय रथ यात्रा मेला भगवान जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा की ठाकुरबाड़ी वापसी के साथ संपन्न हुआ। भक्तों ने भारी उत्साह के साथ रथ खींचा और भगवान के दर्शन किए। हरि बोल और जय श्रीराम के नारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। मेले में प्रसाद वितरण किया गया और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
जागरण संवाददाता, भंडरा (लोहरदगा)। भंडरा प्रखंड में आयोजित नौ दिवसीय रथ यात्रा मेला रविवार को नौ दिनों तक मौसीबाड़ी में रहकर अपने धाम ठाकुरबाड़ी पहुंचते ही संपन्न हुआ। इस यात्रा में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
नौ दिन तक मौसीबाड़ी में रहने के बाद भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा बुधवार को रथ पर रथारुढ़ होकर अपने धाम लौट गए। भगवान को मौसीबाड़ी से ठाकुरबाड़ी तक पहुंचाने के लिए भक्तों में श्रद्धा के भाव नजर आए।
ऐतिहासिक भंडरा रथयात्रा में भगवान का रथ खींचने और भगवान को ठाकुरबाड़ी तक पहुंचाने के लिए श्रद्धालु उत्साहित नजर आए। शंखनाद के साथ हरि बोल और जय श्रीराम के नारे से पूरा क्षेत्र भक्ति रस में डूब गया।
श्रद्धालुओं ने भगवान का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। भंडरा में ऐतिहासिक रथयात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। घुरती रथयात्रा के मौके पर भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में एक उत्सुकता दिखाई दी।
सुबह से ही भगवान के दर्शन को लेकर श्रद्धालु उत्साहित थे। अखिलेश्वर धाम स्थित मौसीबाड़ी में भगवान जगन्नाथ स्वामी के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली। यहां पर तेज बारिश के बावजूद भक्तों में उत्साह चरम पर रहा।
सैकड़ों की संख्या में भक्तों की टोली हरि बोल के उद्घोष के साथ रथ को खींच कर ठाकुरबाड़ी लेकर आएं। बता दें कि झमाझम तेज बारिश के बाद भी महिला-पुरुष और युवाओं में रथ यात्रा मेला को लेकर एक उत्साह का संचार दिखाई दिया।
लोगों ने भगवान के दर्शन कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि को लेकर प्रार्थना की। रथ यात्रा मेला को लेकर मेला में अस्थाई दुकानें सजी हुई थी। जिससे में लोगों ने चाट, फुचका, मिठाई और खिलौना आदि की भी खूब खरीददारी की।
भगवान के ठाकुरबाड़ी पहुंचने पर प्रसाद का वितरण
ऐतिहासिक नौ दिवसीय रथ मेला के अंतिम दिन भगवान जगन्नाथ स्वामी का रथ जैसे ठाकुर बाड़ी पंहुचा भक्तों की भीड़ लग गई। भगवान मौसीबाड़ी से अपने घर ठाकुरबाड़ी पहुंचने के पश्चात भक्तों के बीच संदेश स्वरूप प्रसाद वितरण किया गया।
जिसमें कटहल कोवा और गुड़ के लड्डू लेने के लिए भक्त व्याकुल दिखे। वहीं, मौसम ठंडा होने से भक्तों को गर्मी का भी सामना नहीं करना पड़ा।
मेला में एसडीओ अमित कुमार, डीएसपी समीर तिर्की, बीडीओ प्रतिमा कुमारी, सीओ दुर्गा कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, डॉ. आकाश वर्मा, डॉ. सनी कुमार, थाना प्रभारी अरविंद सिंह दल बल के साथ मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।