JEE Advanced Result: लोहरदगा के छात्रों का कमाल, जेईई एडवांस में वीर और प्रशंसा ने किया कमाल
लोहरदगा के वीर पोद्दार ने जेईई एडवांस में 3401वां और प्रशंसा प्रिया ने 15930वां रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। वीर रांची के विद्यापीठ कोचिंग सेंटर के छात्र हैं जिन्हें नोएडा में सम्मानित किया जाएगा। दोनों विद्यार्थियों की सफलता पर परिवार और शुभचिंतकों ने खुशी जताई है और उन्हें बधाई दी है।

जागरण संवाददाता, लोहरदगा। जेईई एडवांस की परीक्षा में लोहरदगा के दो होनहार विद्यार्थियों ने सफलता के परचम लहराए हैं। जेईई एडवांस में सफल दोनों विद्यार्थी शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं।
जेईई एडवांस में लोहरदगा अपर बाजार निवासी कपड़ा व्यवसायी स्वर्गीय युगल किशोर पोद्दार का पोता और सूरज पोद्दार और गृहणी रानू पोद्दार के पुत्र वीर पोद्दार ने ऑल ओवर इंडिया में 3401 रैंक लाकर लोहरदगा जिले का मान बढ़ाया है।
वीर की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, जो यह साबित करती है कि कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। वहीं, ईस्ट गोला रोड निवासी व्यवसायी दीपक कुमार उर्फ दीपू और गृहणी कृति देवी की पुत्री प्रशंसा प्रिया ने ऑल ओवर इंडिया में सामान्य श्रेणी में 15930 रैंक प्राप्त किया है।
जेईई एडवांस में सफल दोनों विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत से लोहरदगा जिले को गौरवान्वित करने का किया है। वीर और प्रशंसा की सफलता से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं। माता-पिता और स्वजन काफी खुश हैं।
रांची के विद्यापीठ कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर वीर ने मुकाम हासिल किया है। इसकी सफलता पर इन्हें नोएडा बुलाया गया है, जहां पर वीर पोद्दार को सम्मानित किया जाएगा। वीर की सफलता पर इनके माता-पिता सहित पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
समाज के प्रतिष्ठित लोगों व स्वजनों के साथ-साथ शिव प्रसाद पोद्दार, प्रमोद पोद्दार, संजय पोद्दार, चांदमल पोद्दार, संदीप पोद्दार, सतीश पोदार, मनीष पोद्दार, हनुमान पोद्दार, महावीर पोद्दार, मारवाड़ी समाज लोहरदगा के सीताराम सर्राफ, शिव प्रसाद राजगढ़िया, अशोक पोद्दार, चंपालाल चौधरी, संजय सर्राफ, राम प्रकाश मोदी, हरक चंद शर्मा, बिमल बंका, हनुमान राजगढ़िया, मनोज टिबरेवाल, दीपक अग्रवाल, पवन राजगढ़िया, दीपक सर्राफ, विवेक केडिया, अजय मोदी, मनीष राजगढ़िया आदि ने बधाई दी है।
वहीं, प्रशंसा की सफलता पर डॉ. गणेश प्रसाद, डॉ. आईलीन, देशराज गोयल, अरुण राम, दीपक देवघरिया, रवि खत्री आदि ने बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।