Ranchi News: छात्र-छात्राओं का आधार अपडेट कराना जरूरी, बीपीओ का हेडमास्टरों को सख्त निर्देश
लोहरदगा के भंडरा प्रखंड में सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए आधार अपडेट शिविर का आयोजन किया गया। पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित प्लस-टू विद्यालय के छात्रों का बायोमेट्रिक अपडेट हुआ साथ ही नाम की त्रुटियों को सुधारा गया और मोबाइल नंबर जोड़े गए। बीपीओ राम विजय खलखो ने सभी प्रधानाध्यापकों को बच्चों का आधार अपडेट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि आधार कार्ड में हुई गलतियों को सुधारा जा सके।
जागरण संवाददाता, भंडरा (लोहरदगा)। भंडरा प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को सरकारी विद्यालयों में नामांकित बच्चों के लिए आधार अपडेट शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित प्लस-टू के छात्र-छात्राओं का बायोमेट्रिक अपडेट किया गया।
साथ ही विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड में नाम की त्रुटि को सुधार कर मोबाइल नंबर जोड़ा गया। मौके पर बीपीओ राम विजय खलखो ने कहा कि प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय के बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि आधार बायोमेट्रिक अपडेट करने का उद्देश्य है कि जिन छात्र-छात्राओं ने आधार कार्ड बनने के बाद एक बार भी आधार अपडेट नहीं कराया है। उनका दोबारा फिंगर प्रिंट लेने के साथ ही अगर कोई त्रुटि है तो उसे सुधारना है।
उन्होंने प्रखंड के सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं का आधार अपडेट कराने का निर्देश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।