Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची-लोहरदगा रेल लाइन पर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जल्द : डीआरएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 30 Oct 2018 10:01 PM (IST)

    लोहरदगा में मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया है। रांची-लोहरदगा रेल लाइन में जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। इसे लेकर दिसंबर में दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम का निरीक्षण निर्धारित है।

    रांची-लोहरदगा रेल लाइन पर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जल्द : डीआरएम

    लोहरदगा : लोहरदगा में मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया है। रांची-लोहरदगा रेल लाइन में जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। इसे लेकर दिसंबर में दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम का निरीक्षण निर्धारित है। लोहरदगा-रांची रेल लाइन में आधुनिकीकरण का काम तेजी से चल रहा है। मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम विजय कुमार गुप्ता सहित रेलवे के कई अधिकारियों ने रांची-लोहरदगा रेल लाइन का निरीक्षण किया। डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम अविनाश कुमार, सिनियर डीओएम नीरज कुमार, सीनियर डीएसटीई वीके पटेल, सिनियर डीईईटीआरडी एके दास, सीनियर डीपीओ श्रीनिवासन, सीनियर डीएससी भी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के दल ने पूरे रेल लाइन आधुनिकीकरण और विद्युतीकरण व्यवस्था, कंट्रोल रूम, टिकट घर सहित अन्य पहलुओं की जांच की। साफ सफाई और पेयजल व्यवस्था का भी जायजा लिया है। सुरक्षा व्यवस्था की भी पड़ताल की। डीआरएम विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है। अब निर्णय वरीय अधिकारियों को लेना है। जल्द ही इस लाइन में एक्सप्रेस रेल का परिचालन शुरू होगा। दिसंबर में जीएम का आगमन होना है। इसे लेकर वह निरीक्षण कर रहे हैं। रांची से चलकर लोहरदगा तक का और उसके बाद टोरी तक जांच की गई। डीआरएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम थे। अधिकारियों ने बारीकी से हर एक चीज की जांच की है। साथ में अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए हैं। कहा गया है कि किसी भी स्थिति में छोटी से छोटी बात में भी कोई चूक नहीं होनी चाहिए। डीआरएम के निरीक्षण को लेकर साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा गया था। आरपीएफ के जवान चारों ओर तैनात थे। उम्मीद की जा रही है कि नए साल में लोहरदगा के लोगों को कई एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है। लगातार अधिकारी इस लाइन पर निरीक्षण कर रहे हैं। विगत दिनों सीआरएस ने भी निरीक्षण किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner