Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lohardaga News: चुनाव ड्यूटी के दौरान एसएसबी के जवान ने की आत्महत्या, खुद के इंसास रायफल से मारी गोली

    Lohardaga News लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय स्थित कैंप में विधानसभा चुनाव ड्यूटी करने पहुंचे एसएसबी के जवान ने खुद के इंसास रायफल से गोली मार आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार अहले सुबह 4.30 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसबी के अधिकारी व जिले के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।

    By Rakesh sinha Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 05 Nov 2024 10:30 AM (IST)
    Hero Image
    लोहरदगा में चुनाव ड्यूटी के दौरान एसएसबी जवान ने की आत्महत्या (जागरण)

     जागरण संवाददाता, लोहरदगा। लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय स्थित कैंप में विधानसभा चुनाव ड्यूटी करने पहुंचे एसएसबी के जवान ने खुद के इंसास रायफल से गोली मार आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार अहले सुबह 4.30 बजे की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलते ही एसएसबी के अधिकारी व जिले के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। मृतक की पहचान कर्नाटक राज्य निवासी अनप्पा दुग्गल के रूप में हुई है।

    बताया जाता है कि अनप्पा दुग्गल अहले सुबह 4.00 बजे तक गार्ड ड्यूटी करने के बाद दूसरे तल्ला के बाथरूम में गया और 4.30 बजे के करीब अपने इंसास रायफल से जबड़ा में गोली मारकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है।

    SSB जवान अनप्पा दुग्गल ने बाथरूम में की आत्महत्या 

    खबर अपडेट की जा रही है....