Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोषण जागरूकता रथ का उद्देश्य स्वस्थ समाज का निर्माण : बीडीओ

    पोषण जागरूकता रथ का उद्देश्य स्वस्थ समाज का निर्माण बीडीओ

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 01 Apr 2022 09:47 PM (IST)
    Hero Image
    पोषण जागरूकता रथ का उद्देश्य स्वस्थ समाज का निर्माण : बीडीओ

    पोषण जागरूकता रथ का उद्देश्य स्वस्थ समाज का निर्माण : बीडीओ

    संवाद सूत्र, भंडरा (लोहरदगा) : लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण जागरुकता रथ को रवाना किया गया। जिसमें बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा, सीओ दिनेश प्रसाद गुप्ता व पर्यवेक्षिका नीलम मिंज ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि पोषण जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य जिले को कुपोषण मुक्त करते हुए सुपोषित बनाना है। पोषण जागरूकता रथ सभी पंचायतों का भ्रमण कर गर्भवती एवं बच्चों को उचित पोषण एवं पौष्टिक आहार से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा छूटे नहीं, इसके लिए सभी आंगनबाड़ी सेविका भी बच्चों को ट्रैक करें। इस अभियान के तहत जागरुक करें कि धातृ महिलाएं शिशु को स्तनपान जरुर कराएं। साथ ही पोषण जागरूकता रथ के माध्यम से पौष्टिक भोजन, साफ-सफाई, टीकाकरण को लेकर जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है। मौके सीओ दिनेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पोषण जागरूकता रथ का उद्देश्य मजबूत व सशक्त समाज की स्थापना करना है। कुपोषण को जड़ से खत्म करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें