गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करें काम
जागरण संवाददाता लोहरदगा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शनिवार को यूनिफाइड कमांड की बै

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शनिवार को यूनिफाइड कमांड की बैठक उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उपायुक्त ने विभागवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करें। उपायुक्त ने पथ निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को किस्को-रिचुघुटा पथ का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। ग्रामीण कार्य विभाग को ओनेगड़ा पुल, तुरियाडीह-हेसाग पथ, ओनेगड़ा-हथबल पथ का निर्माण पूर्ण कराने, पेशरार-जुड़नी व चपाल में पुलिस पिकेट स्थापित करने के लिए ग्रामीणों के प्रस्ताव पर अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिले में आकस्मिक रूप से मृतक के आश्रितों को त्वरित लाभ देने और बच्चों का नामांकन आवासीय विद्यालयों में कराने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को दिया। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए माह भर के अंतराल में हिरही में नवनिर्मित समर्थ विद्यालय में पठन-पाठन कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया। भवन निर्माण प्रमंडल को मुरमू में दो वॉच टावर निर्माण का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लोहरदगा को जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों समेत वैसे स्थान पर जहां बोरिग गाड़ी का पहुंचना संभव नहीं है वहां सौर उर्जा के जरिए कुआं से पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिला योजना पदाधिकारी को 27 नंबर रेलवे पुल स्थित पुलिस पिकेट में सौर उर्जा से विद्युत व्यवस्था का कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल को पुलिस पिकेट तक बिजली पोल अधिष्ठापन का निर्देश दिया गया।
समाहरणालय के समीप बाबा साहेब भीमराम अंबेडकर चौराहा को चौक के रूप में परिवर्तित कर उसके चौड़ीकरण के लिए कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल लोहरदगा को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल, बीएसएनएल के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिले में स्थित लावापानी जलप्रपात, 27 नंबर पुल, अखिलेश्वर धाम समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविद कुमार, उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक परमेश्वर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी अरविद कुमार लाल, जिला योजना पदाधिकारी अरविद कुमार, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक अलमल इंदू उरांव, सीआरपीएफ कमांडेंट सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।