Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को मिले दर्द पर महागठबंधन की सरकार लगाएगी मरहम : डीपी साहू

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jan 2020 06:15 AM (IST)

    झारखंड में पहली बार पूर्ण बहुमत की महागठबंधन की हेमंत सरकार गठन के बाद राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू लोहरदगा पहुंचे। जहां पर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजनों ने डीपी साहू का जोरदार तरीके से स्वागत किया।

    लोगों को मिले दर्द पर महागठबंधन की सरकार लगाएगी मरहम : डीपी साहू

    लोहरदगा : झारखंड में पहली बार पूर्ण बहुमत की महागठबंधन की हेमंत सरकार गठन के बाद राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू लोहरदगा पहुंचे। जहां पर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजनों ने डीपी साहू का जोरदार तरीके से स्वागत किया। जिलेवासियों ने उन्हें बुके देकर नये साल की शुभकामनाएं भी दी। मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस की भागीदारी सम्मानजनक स्थिति में है। नई सरकार जनता की सरकार है और जनता के लिए काम भी करेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व के भाजपा सरकार में लोगों को मिले दर्द पर महागठबंधन की सरकार मरहम लगाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के संपूर्ण विकास के लिए महागठबंधन की सरकार ही एकमात्र विकल्प हैं। हमारी सरकार झारखंड के विकास के लिए कटिबद्ध है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, नेसार अहमद, शकील अहमद, अफसर कुरैशी, टिकू कुरैशी, बिरजू साहू, कैलाश केसरी आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रास सांसद को समस्याओं से कराया गया अवगत :

    राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से कांग्रेसी नेता हाजी अफसर कुरैशी और फिल्म फेसबुक वाला प्यार के प्रोड्यूसर टिकू कुरैशी गुरुवार को उनके आवास पर मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया और नववर्ष की बधाई दी। मौके पर अफसर कुरैशी ने झारखंड में महागठबंधन की जीत पर रास सांसद के प्रति आभार जताया। उन्होंने रास सांसद से कहा कि लोहरदगा का मुख्य व्यवसाय बाक्साइट आधारित है, कई माह से बाक्साइट उत्खनन और परिवहन का काम बंद है। जिससे हजारों लोग प्रभावित हैं। बाक्साइट व्यवसाय प्रभावित होने से यहां पर छोटे-छोट गैरेज संचालक, मजदूर, लोडर, अनलोडर, ट्रक मालिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय बाजार पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे में इन सभी समस्याओं के निदान के लिए पहल की जरूरत है।

    comedy show banner
    comedy show banner