जड़ी-बूटियों से लोगों को दे रहे जीवन
लोहरदगा : लोहरदगा के कुटमू रोड ढोड़हा टोली स्थित झारखंड औषधालय एंड रिसर्च सेंटर क
लोहरदगा : लोहरदगा के कुटमू रोड ढोड़हा टोली स्थित झारखंड औषधालय एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक मुमताज अहमद मिस्बाही जड़ी-बूटियों से तैयार दवा के माध्यम से लोगों को जीवन दे रहे हैं। झारखंड के पहाड़ों व जंगलों से ढूंढकर निकाले गए जड़ी-बूटियों से दवा तैयार कर गंभीर बीमारियों का सफल इलाज कर रहे हैं। मुमताज अहमद बताते हैं कि झारखंड के जंगलों में उपयोगी जड़ी-बूटियां मौजूद हैं, जिससे गंभीर व खतरनाक बीमारियों का सफल इलाज किया जा सकता है। बस जरूरत है तो इनके संरक्षण और विकास की। जड़ी-बूटियों से सभी प्रकार की बीमारियों का सफल इलाज संभव है। उन्होंने अभी हाल में ही कैंसर जैसी बीमारी के इलाज के लिए भी दवा की खोज की है। पिछले दो माह में रिसर्च सेंटर के माध्यम से काफी कम खर्च में दर्जनों मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है। बिहार के रोहतास जिले के रामप्रसाद, बेगूसराय के अवध पासवान, गया के लालजीत कुमार, नवादा के अभय तिवारी, झारखंड के रामगढ़ के लखपत सोय, लातेहार की अनुपमा देवी, हजारीबाग की लक्खी देवी, कोडरमा के विनोद यादव, रांची की सुमित्रा देवी व भुरकुंडा की सैरून निशा का सफल इलाज किया गया है। मुमताज अहमद मिस्बाही का कहना है कि जड़ी-बूटियों से वे हार्ट, किडनी से संबंधित बीमारियों का भी सफल इलाज कर पा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।