Jharkhand Road Accident: लोहरदगा में तेज रफ्तार बाइक के सामने आया कुत्ता, युवक की मौत
लोहरदगा शहरी क्षेत्र के थाना मोड़ के समीप विगत रात सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। स् ...और पढ़ें

लोहरदगा, जागरण संवाददाता। झारखंड के लोहरदगा शहरी क्षेत्र के थाना मोड़ के समीप विगत रात सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जाता है कि लोहरदगा शहरी क्षेत्र के तिवारी दुरा राणा मुहल्ला निवासी सुभाष राणा का पुत्र पवन राणा (40 वर्ष) गुरुवार की देर रात शहर के मैना बगीचा से किसी के ब्रह्मभोज में शामिल हो कर मोटरसाइकिल से वापस अपने घर लौट रहा था।
बाइक के सामने आ गया जानवर
इसी दौरान थाना मोड़ के समीप एक कुत्ते के मोटरसाइकिल के सामने आ जाने के कारण वह गाड़ी सहित बिजली के पोल से टकरा गया। इस भय़ानक टक्कर के चलते पवन गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से पवन को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान मौत
यहां घायल को प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।