Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lohardagga: स्कूल पिकनिक में गए छात्र की नदी में डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम; हिरासत में 8 शिक्षक

    By Vikram ChouhanEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Sat, 20 May 2023 01:36 AM (IST)

    लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के उडुमुडु में कोयल नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में 8 शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षकों को बंधक बना लिया था।

    Hero Image
    स्कूल पिकनिक में गए छात्र की नदी में डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम; हिरासत में 8 शिक्षक

    संवाद सूत्र, कुडू (लोहरदगा)। झारखंड के लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के उडुमुडु में कोयल नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षकों को बंधक बना लिया था।

    मामले की सूचना मिलने के बाद कुडू पुलिस-प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शिक्षकों को मुक्त कराया।

    इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर बच्चे के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

    बताया जाता है कि कुडू थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उडुमुडु के कक्षा दो के छात्र कृष कुमार साहू की कोयल नदी में डूबने से मौत हो गई।

    घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षकों को बंधक बना कर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे बीईईओ और पुलिस के अधिकारियों ने सभी शिक्षकों को ग्रामीणों की कैद से छुड़ाते हुए मुक्त कराया।

    हिरासत में विद्यालय के 8 शिक्षक 

    बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने विद्यालय के आठ शिक्षकों को हिरासत में लिया है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय उडुमुडु में शनिवार से गर्मी प्रारंभ हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को विद्यालय के शिक्षकों ने बिना किसी सरकारी आदेश और बीईईओ को सूचना दिए बिना प्रार्थना के बाद लगभग तीन सौ पचास बच्चों को सैर-सपाटे व पिकनिक के लिए विद्यालय से चार किलोमीटर दूर बाड़ीदह कोयल नदी लेकर गए थे।

    क्या है ग्रामीणों का आरोप?

    ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चों को कोयल नदी में नहाने और घूमने के लिए छोड़कर सभी सात शिक्षक मोबाइल में व्यस्त थे। लगभग 11 बजे वापस विद्यालय लौटने के लिए बच्चों की गिनती शुरू हुई तो एक बच्चा गायब मिला। शिक्षकों ने खोजबीन की तो बच्चा कोयल नदी के पानी में डूबा हुआ मिला।

    इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली और कोयल नदी पहुंचे और बच्चे को इलाज के लेकर कुडू सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बावजूद इसके दो निजी क्लीनिकों में जांच के लिए ले जाया गया, जहां जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।

    बच्चे की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विद्यालय के सभी शिक्षकों को बंधक बनाते हुए जमकर हंगामा करने लगे।

    सूचना के बाद बीईईओ जयमंगल लोहार, कुडू थाना की अनि जोसफीना हेम्ब्रम, राजकुमार बैठा और पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की चंगुल से शिक्षकों को मुक्त कराते हुए अपनी सुरक्षा में ले लिया।

    पुलिस ने ग्रामीणों को दी समझाइश

    ग्रामीण सभी शिक्षकों को निलंबित करने और बच्चे की हत्या को लेकर मामला दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए। पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीण माने और बच्चे के शव को पुलिस को सौंप दिया।

    पुलिस ने सभी शिक्षकों को हिरासत में लिया है। शिक्षकों पर हत्या का मामला दर्ज करने को लेकर लिखित आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही है।

    जिला शिक्षा अधीक्षक ने मंगाई रिपोर्ट

    मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक अपूर्वा पाल चौधरी का कहना है कि वह विभागीय आदेश से रांची में हैं। उन्हें घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने सूचना मिलते ही तत्काल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और सीआरपी को विद्यालय भेज कर पूरी रिपोर्ट मंगाई है।

    विद्यालय के प्रधानाध्यापक विभाग को सूचना दिए बिना ही बच्चों को पिकनिक पर ले गए थे। प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावे प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

    मामले में कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह का कहना है कि मामले में आवेदन मिलने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है।