Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JAC 10th Result 2025: मैट्रिक परीक्षा के बाद अब आगे करेंगे कमाल, टॉपरों में कोई IAS तो किसी को बनना है डॉक्टर

    Updated: Wed, 28 May 2025 07:59 AM (IST)

    लोहरदगा के मैट्रिक परीक्षा के टॉपरों ने डॉक्टर इंजीनियर बनने और देश सेवा करने की इच्छा जताई है। अन्वेषा मुखर्जी डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती हैं वहीं ज्योति कुमारी डॉक्टर बनकर परिवार का सपना पूरा करना चाहती हैं। मनीष उरांव इंजीनियर बनना चाहता है जबकि पुष्पा कुमारी प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं। अन्य टॉपरों ने भी विभिन्न क्षेत्रों में सफलता पाने का लक्ष्य रखा है।

    Hero Image
    मैट्रिक परीक्षा के टॉपर बनना चाहते हैं डॉक्टर और इंजीनियर

    जागरण संवाददाता, लोहरदगा। मैट्रिक परीक्षा में लोहरदगा के टॉपर ऊंची उड़ान पाना चाहते हैं। इनकी डॉक्टर और इंजीनियर बनने की चाहत है। साथ ही देश सेवा का जज्बा भी है। सभी ने कठिन परिस्थितियों में भी सफलता पाई है।

    लोहरदगा शहरी क्षेत्र के दुबे कॉलोनी निवासी लातेहार शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य उत्तम मुखर्जी और बरनाली मुखर्जी की पुत्री अन्वेशा मुखर्जी को माध्यमिक परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। अन्वेशा को परीक्षा में कुल 475 अंक मिले।

    डॉक्टर बनना चाहती हैं अन्वेशा

    अन्वेशा जिला टॉपर हैं। वह डॉक्टर बनना चाहती है और समाज की सेवा करना चाहती है। वहीं नंदलाल उवि अर्रू सेन्हा की ज्योति कुमारी को 94.60 प्रतिशत अंक के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेन्हा अर्रू चौक निवासी रविंद्र साहू और कांती देवी की पुत्री ज्योति कुमारी आगे चल कर डॉक्टर बन कर समाज की सेवा करना चाहती हैं। वह कड़ी मेहनत कर अपने परिवार के सपने को पूरा करना चाहती है।

    इंजीनियर बनना चाहते हैं मनीष

    संत स्तानिसलास उवि कैमो पतराटोली के छात्र मनीष उरांव की चाहत इंजीनियर बनने की है। मनीष ओयना निवासी बालक राम भगत और मालती देवी का पुत्र है। बालक राम भगत बिजली वायरिंग करने का काम करते हैं, जबकि मालती देवी एक निजी विद्यालय में काम करती हैं।

    पुष्पा कुमारी को परीक्षा में 93.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। कुडू प्रखंड के गरभु टोली सलगी निवासी केवल महतो ट्रक ड्राइवर हैं। वहीं पुष्पा की माता राजो देवी गृहणी हैं। पुष्पा आगे चल कर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं।

    प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय मक्का का अबरार अंसारी माध्यमिक परीक्षा में जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है। वह आगे चलकर प्रशासनिक क्षेत्र में जाना चाहते हैं। अबरार प्रारंभ से ही मेहनती छात्र रहा है। विपरीत परिस्थितियों के बाद भी अबरार ने जीवन में सफलता पाई है।

    पाखर लोहरदगा ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के उपाध्यक्ष सैयद आरिफ हुसैन बबलू एवं एडवोकेट मोमिना खातून के पुत्र सैयद शारिब हुसैन ने जैक द्वारा आयोजित दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

    शारिब को देश सेवा में रुचि है, और वह नेशनल डिफेंस एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद देश की सेवा करना चाहता है। शारिब अपनी सफलता का श्रेय स्वर्गीय दादी, माता-पिता एवं शिक्षकों को देते हैं, जिन्होंने उनका मार्गदर्शन किया है।

    गौसिया मिश्कात बालिका उवि लोहरदगा की छात्रा है। रिजल्ट को लेकर वह स्कूल के सभी शिक्षक और माता-पिता को श्रेय देती हैं। वह डॉक्टर बनना चाहती हैं और लोहरदगा की गरीब जनता की सेवा करना चाहती हैं।

    शहर के गिरवर शिशु सदन विद्यालय की छात्रा दीपाली वर्मा की माता शिक्षिका हैं। दीपाली दुर्गा बाड़ी लेन की रहने वाली है। दीपाली एनडीए की तैयारी करना चाहती हैं।

    जिले के पांचवी टॉपर अदिति कुमारी के पिता एक किसान हैं। लोहरदगा तिवारी दुरा निवासी आनंद कुमार व माता अनिता देवी की पुत्री अदिति शिक्षिका बनना चाहती है। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।

    अदिति कहती है सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए कड़ी मेहनत आवश्यक है। उन्होंने कहा है कि विद्यार्थी मेहनत व ईमानदारी से पढ़ाई करें, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।

    लोहरदगा के किस्को प्रखंड अंतर्गत चरहु गांव निवासी मोहम्मद तैयब हुसैन व रेहाना प्रवीन की पुत्री फरहाना खातून जिले में आठवीं टॉपर है। फरहाना के पिताजी पारा शिक्षक हैं।

    उन्होंने बताया कि वे डॉक्टर बनना चाहती है। सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक व माता-पिता को देना चाहती है। उन्होंने कहा मेहनत से हर कुछ अर्जित किया जा सकता है।