Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिडाल्को बनाएगा चेरिटेबल अस्पताल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jun 2021 08:34 PM (IST)

    संवाद सूत्र कुडू (लोहरदगा) लोहरदगा-कुड़ू तथा चंदवा प्रखंड के सीमांत क्षेत्र में ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा।

    Hero Image
    हिडाल्को बनाएगा चेरिटेबल अस्पताल

    संवाद सूत्र, कुडू (लोहरदगा) : लोहरदगा-कुड़ू तथा चंदवा प्रखंड के सीमांत क्षेत्र में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से आदित्य बिड़ला समूह की हिडाल्को कंपनी चेरिटेबल अस्पताल निर्माण का प्रस्ताव जिला प्रशासन को सौंपा है। इसके बाद अस्पताल निर्माण के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगभग दो एकड़ सरकारी जमीन की खोजबीन शुरू कर दी गई है। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अगुवाई में बुधवार को सरकारी महकमा हिडाल्को इंडस्ट्रीज के अधिकारियों के साथ हिरही एवं चिरी गांव में सरकारी भूमि का मुआयना किया। कुडू प्रखंड के चिरी बड़का टोली तथा सदर प्रखंड के हिरही गांव में चिन्हित सरकारी भूमि का निरीक्षण कर उपायुक्त ने संबंधित अंचलाधिकारी से बातचीत की। उपायुक्त ने मौके पर कुडू सीओ प्रवीण कुमार सिंह और सदर सीओ अरुण कुमार तिर्की से जमीन से संबंधित पूरी जानकारी दो सप्ताह के अंतराल में देने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है। बता दें कि हिडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने लोहरदगा जिले के सदर, किस्को, कुडू के साथ लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में प्रयास शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में चेरिटेबल अस्पताल बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को सौंपा है। चेरिटेबल अस्पताल निर्माण के लिए सरकारी जमीन की तलाश में निकले उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, एसडीओ अरविद कुमार लाल, डीपीआरओ पलटू महतो, हिडाल्को इंडस्ट्रीज के अधिकारियों के साथ सदर प्रखंड के हिरही गांव के समीप सरकारी भूमि की पड़ताल की, परंतु मुख्य पथ से काफी अंदर होने के कारण दूसरे स्थान पर जमीन की तलाश शुरू की गई। जिसके बाद उपायुक्त के साथ प्रशासनिक अमला कुडू प्रखंड के चिरी बड़का टोली गांव पहुंची, जहां पर लगभग पांच एकड़ सरकारी भूमि कुडू सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने दिखाया। जिसके बाद उपायुक्त ने जमीन का पूरा ब्यौरा निकालने का आदेश सीओ को दिया। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने हिडाल्को के अधिकारियों से कहा कि कुडू प्रखंड के तीन पंचायतों सलगी, बड़की चांपी तथा सुंदरू को कुडू प्रखंड तथा जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली लाइफ लाइन सड़क ब्लाक मोड़ से सुंदरू तक के जर्जर पथ की मरम्मति कराएं। सड़क का निर्माण केंद्र सरकार द्वारा कराया जाना है लेकिन वर्तमान में चलने लायक सड़क का मरम्मति कराने से ग्रामीणो को परेशानी नहीं होगी। जिसके बाद हिडाल्को इंडस्ट्रीज के अधिकारियों ने तत्काल जर्जर सड़क में डस्ट डालकर सड़क को कामचलाऊ पैदल तथा दोपहिया वाहन चलने लायक बनाने का भरोसा प्रशासन को दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें